News

ऑरेंज कैप और पर्पल कैप तालिका में आगे बढ़े अर्शदीप और सूर्यकुमार

आज होने वाले LSG बनाम RCB मुक़ाबले में कोहली और हेज़लवुड के पास आगे बढ़ने का मौक़ा

Suryakumar Yadav ने अपनी शानदार फ़ॉर्म जारी रखी है  Getty Images

पंजाब किंग्‍स (PBKS) ने सोमवार की रात जयपुर में मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर IPL 2025 की अंक तालिका में अहम पहला स्‍थान हासिल कर लिया है। एक बार देखते हैं कि इस मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप तालिका में किस तरह का बदलाव हुआ है।

Loading ...

ऑरेंज कैप तालिका

सूर्यकुमार यादव इस मैच में ऐक्‍शन में थे और उन्‍होंने अपनी फ़ॉर्म को जारी रखते हुए 39 गेंद में 57 रनों की अहम पारी खेली और MI के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज़ रहे, हालांकि उनको मिली 10 रनों की हार से उनका पहला स्‍थान हासिल करने का सपना टूट गया। सूर्यकुमार ने इस अहम पारी की बदौलत ऑरेंज कैप तालिका में 640 रनों के साथ तीसरा स्‍थान पा लिया है। उनसे ऊपर बी साई सुदर्शन और शुभमन गिल है जिनके पास आगे कै मैचों में 700 रनों तक पहुंचने का मौक़ा है।

विराट कोहली सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़‍िलाफ़ 43 रन की पारी खेलकर छठे स्‍थान पर काबिज हैं। उनके पास राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) के यशस्‍वी जायसवाल को पछाड़ने का मौक़ा है जो उनसे केवल 11 रन आगे हैं।

LSG के मिचेल मार्श भी इस मैच में ऐक्‍शन में होंगे। वह सूर्यकुमार से 80 रन पीछे हैं, जो एक बेहतरीन पारी खेलकर IPL 2025 को अलविदा कहना चाहेंगे।

PBKS के लिए श्रेयस अय्यर उनके शीर्ष स्‍कोरर रहे हैं जो 514 रन बनाकर नंबर नौ स्‍थान पर पहुंच गए हैं। वहीं प्रभसिमरन सिंह 499 रन बनाकर 11वें और प्रियांश आर्य 424 रन बनाकर 15वें स्‍थान पर हैं।

पर्पल कैप तालिका

अर्शदीप सिंह ने PBKS की MI पर मिली जीत में अहम योगदान देते हुए 28 रन देकर दो विकेट लिए, जिससे उनके अब 18 विकेट हो गए हैं और वह पर्पल कैप तालिका में पांचवें स्‍थान पर आ गए हैं।

ट्रेंट बोल्‍ट चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के गेंदबाज़ और तालिका में 24 विकेट लेकर शीर्ष स्‍थान पर काबिज नूर अहमद और 23 विकेट लेकर दूसरे स्‍थान पर काबिज GT के प्रसिद्ध कृष्‍णा को चुनौती दे सकते थे लेकिन उनको कोई विकेट नहीं मिला और वह 19 अंक के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं।

RCB के जॉश हेज़लवुड अगर मंगलवार की रात मैच खेलते हैं तो वह बोल्‍ट को पार कर सकते हैं, क्‍योंकि इसके लिए उनको केवल एक विकेट की ज़रूरत है।

IPL 2025 की अन्‍य तालिकाओं पर एक नज़र

सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज़ी स्‍ट्राइक रेट

सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज़ी इकॉनमी

सबसे अधिक छक्‍के

एक मैच में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज़ी आंकड़ें

MI vs PBKSIndian Premier League