Features

भारतीय बल्लेबाज़ों पर होगा RR के बल्लेबाज़ी क्रम का भार

शीर्ष पांच में सभी बल्लेबाज़ भारतीय हैं जबकि हेटमायर इकलौते विदेशी बल्लेबाज़ हैं, वहीं इस बार RR का गेंदबाज़ी लाइन अप भी नया है

बटलर की अनुपस्थिति में Riyan Parag और Sanju Samson पर अतिरिक्त ज़िम्मेदारी होगी  AFP via Getty Images

पिछला सीज़न कैसा था?

Loading ...

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने पहले नौ में से आठ मैच जीते थे, जिसके बाद लग रहा था कि वह शीर्ष दो में अंक तालिका को समाप्त करेंगे लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार चार मैचों में हार मिली और एक मैच बारिश की भेंट भी चढ़ गया जिसके चलते उन्होंने तीसरे स्थान पर अंक तालिका को समाप्त किया। एलिमिनेटर में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शिकस्त दी लेकिन दूसरे क्वालिफ़ायर में उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद के हाथों हार झेलनी पड़ी।

2025 में RR के लिए नया क्या है?

RR ने ट्रेंट बोल्ड, युज़वेंद्र चहल और आर अश्विन जैसे गेंदबाज़ों को ना तो रिटेन किया और ना ही बड़ी नीलामी में ख़रीदा। इन गेंदबाज़ों की जगह उन्होंने नीलामी में जोफ़्रा आर्जर, तुषार देशपांडे, वनिंदु हसरंगा और महीश तीक्षणा को ख़रीदा और इसमें उनके 28.65 करोड़ रुपए ख़र्च हुए। इसके साथ ही उन्होंने बड़ी नीलामी में एक भी विदेशी बल्लेबाज़ को नहीं ख़रीदा। शिमरॉन हेटमायर को उन्होंने रिटेन किया था, जो कि दल में एकमात्र विदेशी बल्लेबाज़ हैं।

IPL में आम तौर पर ऐसा नहीं होता कि किसी टीम के शीर्ष पांच बल्लेबाज़ भारतीय हों। टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा सिर्फ़ 37 मैचों में देखने को मिला है। MI ने पिछले सीज़न 10 मैच में शीर्ष पांच में भारतीय बल्लेबाज़ों के साथ खेला और वह अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रहे थे। वहीं KKR ने 2015 में ऐसा किया था और वह पांचवें स्थान पर रहे थे। RR के पास शीर्ष पांच में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल होंगे।

उन्होंने 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को भी ख़रीदा है जो कि IPL का अनुबंध हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। कुल मिलाकर उनके दल में इस बार गहराई नज़र नहीं आ रही है और इस बार उनकी घरेलू बेंच स्ट्रेंथ की परीक्षा होगी।

RR के पास नया कोचिंग दल भी है। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ उनके मुख्य कोच, पूर्व भारतीय लेग स्पिनर साईराज बहुतुले उनके स्पिन गेंदबाज़ी कोच जबकि विक्रम राठौड़ बल्लेबाज़ी कोच हैं।

संभावित XII

1 यशस्वी जायसवाल, 2 संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), 3 नितीश राणा, 4 रियान पराग, 5 ध्रुव जुरेल, 6 शिमरॉन हेटमायर, 7 वनिंदु हसरंगा, 8 शुभम दुबे/आकाश मधवाल, 9 जोफ़्रा आर्चर, 10 महीश तीक्षणा/फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, 11 संदीप शर्मा, 12 तुषार देशपांडे

RR का पूरा दल आप यहां देख सकते हैं

बड़ा सवाल

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें

जोफ़्रा आर्चर पांच वर्षों बाद RR के लिए खेलते दिखाई देंगे, वह 2018 से 2020 तक इस फ़्रैंचाइज़ी के लिए खेले थे। वह IPL में इस सीज़न कोहनी और पीठ की चोट से उबरकर आ रहे हैं। मई में वापसी के बाद से आर्चर ने 19 T20I खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.26 की औसत से 23 विकेट चटकाए हैं। लेकिन चोटों के उनके इतिहास को देखते हुए RR सावधानीपूर्वक उनके वर्कलोड को मैनेज करना चाहेगी। RR के पास दो बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ के रूप में फ़ज़लहक फ़ारूक़ी और क्वेना मफ़ाक़ा का भी विकल्प होगा।

Jofra Archer 2020 के बाद पहली बार राजस्‍थान राॅयल्‍स से खेलेंगे  BCCI

कंधे की चोट के चलते रियान पराग तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे और उन्होंने रणजी ट्रॉफ़ी के दूसरे चरण में जनवरी के अंत में सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ असम की अगुवाई करते हुए वापसी की थी। 2024 में पराग ने 52.09 की औसत और 149.21 के स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए थे। उन्होंने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर से अधिक रन बनाए थे। पराग के इस प्रदर्शन ने उन्हें भारत के लिए T20I और वनडे डेब्यू करने का मौक़ा दिया और बटलर की अनुपस्थिति में इस बार उनके ऊपर अतिरिक्त ज़िम्मेदारी होगी।

Key stats

  • सैमसन ने पिछले पांच T20I में मात्र 51 रन बनाए हैं। हालांकि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ से पहले उन्होंने पांच पारियों में तीन शतक जड़े थे और दो में वह शून्य पर आउट हुए थे।

  • हसरंगा इस साल UAE में खेले गए ILT20 में डेज़र्ट वाइपर्स के लिए दूसरे सर्वाधिक 12 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। उन्होंने 5.88 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की थी जो कि सीज़न में कम से कम 100 गेंद डालने वाले गेंदबाज़ों में सबसे बेहतरीन था। सुनील नारायण 6.17 की इकॉनमी के साथ दूसरे स्थान पर थे।

कौन बाहर और किसके खेलने पर संशय?

पिछले महीने सैमसन की उंगली की सर्जरी भी हुई थी लेकिन उनके फ़िट होने की पूरी उम्मीद है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांचवें T20I में उन्हें टीम के साथी खिलाड़ी आर्चर की गेंद पर चोट लग गई थी।

Sanju SamsonJofra ArcherRiyan ParagRajasthan RoyalsIndian Premier League

हिमांशु अग्रवाल ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं