News

हसी : 'हम घबराकर सब कुछ बर्बाद नहीं करने वाले हैं'

CSK प्‍लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई है, लेकिन उन्‍हें लगता है कि वे टूर्नामेंट में किसी भी टीम को चुनौती दे सकते हैं

Micheal Hussey भी घर पर मिली इतनी हार से निराश दिखे  Associated Press

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के बल्‍लेबाज़ी कोच माइकल हसी ने कहा कि IPL 2025 में ख़राब प्रदर्शन के बाद भी फ़्रैंचाइज़ी घबराकर सब कुछ बबर्ाद नहीं करने वाली है। बता दें कि इस सीज़न CSK प्‍लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है।

Loading ...

इस सीज़न कुछ चीज़ें CSK के लिए ख़राब गई हैं और वे अभी भी अंक तालिका के निचले स्‍तर पर हैं। उन्‍होंने चोट के कारण अपने कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ को गंवा दिया है, उनका शीर्ष क्रम मध्‍य क्रम धमाल नहीं कर पा रहा है तो वहीं उनकी गेंदबाज़ी नूर अहमद के अलावा धूमिल लगई है। यहां तक कि CSK का क्षेत्ररक्षण भी इस सीज़न ख़राब रहा है जहां पर उन्‍होंने इस सीज़न सभी टीमों में दूसरे सबसे अधिक कैच छोड़े हैं, जिसके बाद धोनी ने पंजाब किंग्‍स के ख़‍िलाफ़ पिछले मैच के बाद इसकी आलोचना भी की थी।

बेंगलुरु में CSK के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़‍िलाफ़ मैच से पहले उनके बल्‍लेबाज़ी कोच माइकल हसी ने कहा, "हम बिल्‍कुल घबराकर सब कुछ बर्बाद नहीं करने वाले हैं क्‍योंकि यह साल हमारे लिए अच्‍छा नहीं गया है, लेकिन अभी भी हमें कुछ चीज़ों में सुधार करना है। हमने बल्‍ले और गेंद से काफ़ी ग़लतियां की हैं और ख़राब क्षेत्ररक्षण तो और मायने रखता है। मैं जानता हूं कि हम तालिका में सबसे नीचे बैठे हैं और हमने बहुत अधिक मैच नहीं जीते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम बहुत दूर हैं।"

"कई कारणों से हमारी टीम में कुछ मैच विजेता खिलाड़ी हैं और यह वैसा नहीं रहा जैसा हम चाहते थे, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि हम क़रीब हैं और हम टूर्नामेंट में किसी भी टीम को चुनौती दे सकते हैं।"

"इस टूर्नामेंट में यह इस अंतर से हम संतुष्‍ट हैं क्‍येांकि यहां पर पूरी दुनिया से सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी खेलने आते हैं और थोड़ी सी भी ग़लती आपके साथ या आपके ख़‍िलाफ़ जा सकती है।"

चेपॉक में भी चीज़ें CSK के हक़ में नहीं गई। हसी के मुताबित उनका किला ढहने से उन्‍होंने सबसे अधिक तक़लीफ़ हुई। उन्‍होंने पहली बार एक सीज़न में पांच घरेलू मैदान पर मैच गंवाए हैं, जिसकी वजह से वह बहुत जल्‍दी प्‍लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गए।

हसी ने कहा, "यह आश्चर्यजनक है कि घर पर इतने सारे मैच हारे। मुझे लगता है कि अन्य टीमें भी चेपॉक में बेहतर खेल रही हैं। वे इस टूर्नामेंट में लंबे समय से खेल रहे हैं, इसलिए वे आगे चलकर कुछ नया सीखेंगे। मुझे लगता है कि ओस ने भी कुछ हद तक इसमें भूमिका निभाई है। इससे दूसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करना थोड़ा आसान हो गया है, और दुर्भाग्य से हम कुछ बार टॉस हारे हैं, इसलिए शायद इससे मदद नहीं मिली है और यह एक कड़ी प्रतिस्पर्धा है।"

"लेकिन मुझे नहीं लगा कि यह केवल चेपॉक में हुआ है। मुझे लगता है कि हम इसी तरह से आम तौर पर खेले हैं। तो यह मायने नहीं लगता कि हम चेपॉक में खेले हैं या बाहर। मैं अब भी सोचता हूं कि परिणाम संभवतः उसी तरह होते।"

CSK के अभी भी चार मैच बचे हैं, जहां उनको बेंगलुरु, कोलकाता और अहमदाबाद में बाहर और एक मैच राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) के ख़‍िलाफ़ घर में खेलना है। अब जब वे प्‍लेऑफ़ से बाहर हो गए हैं तो बचे हुए मैचों में CSK क्‍या पाना चाहता है?

हसी ने कहा, "सीज़न के अंत में कुछ और जीत हासिल करना अच्‍छा रहेगा। और मुझे लगता है कि हमारे पास जो खिलाड़ी हैं, उनके बारे में अब और अधिक स्पष्टता आ गई है। हम हर मैच के बारे में ज्‍़यादा जानकारी पा रहे हैं जिससे प्रबंधन और कोचिंग स्‍टॉफ़ और साथ ही कप्‍तान को अधिक महत्‍वपूर्ण फ़ैसले लेने में मदद मिलेगी।"

"यह बहुत अच्‍छा मौक़ा है कि कुछ खिलाड़‍ियों को IPL खेलने का मौक़ा मिले। उम्‍मीद है वे अपने मौक़े का फ़ायदा उठा सकते हैं और टीम में अगले कुछ सालों के लिए जगह पक्‍की कर सकते हैं। कुछ जीत और कुछ खिलाड़ी अपना मौक़ा भुनाए तो यह सीज़न का बेहतर अंत होगा।"

Michael HusseyChennai Super KingsIndian Premier League

आशीष पंत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।