News

पराग : हमने स्पिन के ख़‍िलाफ़ कोई इरादा नहीं दिखाया

RCB के स्पिनरों क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने अपने-अपने चार ओवर में केवल 31 रन ख़र्च किए

राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) के कप्‍तान रियान पराग को लगता है कि उनके बल्‍लेबाज़ों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्पिनरों के ख़‍िलाफ़ अधिक आक्रामक रूख नहीं अपनाया, जिसकी वजह से उन्‍हें बेंगलुरु में 11 रनों से हार झेलनी पड़ी। RR को आख‍िरी 12 गेंदों में 18 रन की जरूरत थी और जॉश हेज़लवुड ने केवल एक रन बनाया जबकि क्रीज़ पर सेट हो चुके ध्रुव जुरेल और जोफ़ा आर्चर मौजूद थे। अंतिम ओवर में यश दयाल ने 16 रनों का आसानी से बचाव कर लिया।

Loading ...

यह चेज़ करते हुए RR की लगातार तीसरी हार है। पिछले मैचों में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़ि‍लाफ़ उनको आखिरी ओवर में नौ रन चा‍हिए थे लेकिन दोनों में उनको हार मिली।

RCB के तेज़ गेंदबाज़ों में हेज़लवुड के अलावा सभी ने प्रति ओवर कम से कम 11 रन ख़र्च किए, लेकिन मध्‍य ओवरों में स्पिनरों ने RR के स्‍कोर पर ब्रेक लगा दिया। क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा दोनों ने अपने चार-चार ओवर में मिलाकर केवल 31-31 रन लिए। क्रुणाल ने पहली ही ही गेंद पर पराग का और अपने तीसरे ओवर में नीतीश राणा का बड़ा विकेट लिया।

पराग ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि हमने बल्‍ले से अच्‍छा किया। यह 210 से 220 का स्‍कोर बनने वाला विकेट था। हमारी पारी के आधे समय तक हम बल्‍ले से अच्‍छा कर रहे थे। आख‍िरी 10-11 ओवरों में हमें 8.5 रन प्रति ओवर की दरक़ार थी। मुझे लगता है कि हम खु़द को दोष दे सकते हैं, हमने स्पिनरों के ख़‍िलाफ़ इरादा नहीं दिखाया। हम अपनी बल्‍लेबाज़ी में थोड़ा और बेहतर कर सकते थे।"

Riyan Parag ने मध्‍य ओवरों में अपने बल्‍लेबाज़ों के इरादे पर सवाल उठाए  BCCI

इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों पर रन बनाना आसान था। RR के भी बेहद क‍िफ़ायती गेंदबाज़ स्पिनर वनिंदु हसरंगा थे। हसरंगा ने मात्र 30 रन देकर एक विकेट लिया। .

क्रुणाल और सुयश जब गेंदबाज़ी के लिए तो RR पहले सात ओवरों में 87 रन बना चुकी थी। एक बार जब क्रुणाल ने पहली ही गेंद पर विकेट लिया तो RR के बल्‍लेबाज़ स्पिन के ख़‍िलाफ़ पांच ओवर में केवल दो ही चौके लगा पाए। जिससे 10वें ओवर की शुरुआत में 8.72 का जरूरी रन रेट 14 ओवर के बाद 11 के ऊपर पहुंच गया। जब क्रुणाल और सुयश ने अपने कोटे के ओवर ख़त्‍म किए तो यह 11.50 के ऊपर था।

जब मानसिक चुनौती के बारे में पराग से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, "सहायक स्‍टाफ़ ने हमें बहुत ज्‍़यादा आज़ादी दी है। हम में से कुछ खिलाड़‍ियों को आगे बढ़कर उसी आज़ादी को दिखाने की ज़रूरत है और इरादे और आज़ादी के साथ खेलने की ज़रूरत है। इस तरह के टूर्नामेंट में आप थोड़ी सी भी ग़लती करते हैं तो आपको भुगतना होता है। और यही आज हुआ।"

लगातार पांचवीं हार के बाद RR अंक तालिका में आठवें स्‍थान पर बरक़रार है। नौ मैचों में वे केवल दो ही जीत पाए हैं। अगर वे अगले पांच मैच जीत भी जाते हैं तो भी उनके प्‍लेऑफ़ में पहुंचने की गारंटी नहीं है।

Riyan ParagJosh HazlewoodRajasthan RoyalsRCB vs RRIndian Premier League