IPL 2025 : पहले तीन मैचो में संजू सैमसन की जगह रियान पराग होंगे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान
सैमसन ने हाल ही में अपनी उंगली की सर्जरी करवाई थी और अभी वह पूरी तरह से फ़िट नहीं हैं

राजस्थान रॉयल्स ने घोषणा की है कि रियान पराग IPL 2025 के पहले तीन मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे। युवा ऑलराउंडर 23 मार्च को सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले मैच में टीम की अगुवाई करेंगे। इसके बाद 26 मार्च को मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ घरेलू मुक़ाबलों में कप्तान की भूमिका निभाएंगे।
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स सेटअप का एक अहम हिस्सा हैं लेकिन पूरी तरह फिट होने तक वह केवल बल्लेबाज़ी करेंगे और विकेटकीपिंग व फ़ील्डिंग की मंज़ूरी मिलने के बाद फिर से कप्तानी संभालेंगे। फ़रवरी में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांचवें T20I में भी जुरेल ने सैमसन की गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग की थी। उस मैच में बल्लेबाज़ी के दौरान जोफ़्रा आर्चर की गेंद उनकी उंगली पर लगी थी। उम्मीद है कि सैमसन की गैरमौजूदी में जुरेल ही विकेटकीपिंग करेंगे।
राजस्थान रॉयल्स के X हैंडल से किए गए एक पोस्ट में सैमसन अपनी टीम के साथियों को संबोधित कर रहे थे। उस वीडियो में उन्होंने कहा, "अभी मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं पहले तीन मैचों के लिए पूरी तरह से फ़िट नहीं हूं। हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनमें टीम को लीड करने की क्षमता है। पिछले कुछ सालों में हमारी टीम के कई खिलाड़ियों ने टीम के वातावरण को समझते हुए, अपने खेल को आगे बढ़ाया है। हालांकि अगले तीन मैचों के लिए रियान हमारी टीम का नेतृत्व करेंगे। वह इस जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह से निपुण हैं। साथ ही मुझे उम्मीद है कि टीम का हर एक सदस्य उनका समर्थन करेगा।"
राजस्थान रॉयल्स का रियान पराग को कप्तानी सौंपने का फ़ैसला इस बात को दर्शाता है कि फ्रेंचाइज़ी को उनकी नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है, जो उन्होंने असम की घरेलू टीम की कप्तानी के दौरान साबित की है। वर्षों से राजस्थान रॉयल्स का अहम सदस्य होने के कारण, वह टीम की गतिशीलता को अच्छी तरह समझते हैं, जिससे वह इस भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
अनुभवी खिलाड़ियों की मज़बूत कोर, ऊर्जावान युवा प्रतिभाओं और सुव्यवस्थित नेतृत्व परिवर्तन के साथ, राजस्थान रॉयल्स IPL 2025 की शानदार शुरुआत के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.