Features

आंकड़े : वैभव सूर्यवंशी ने अपनी रिकॉर्ड शतकीय पारी के दौरान खड़ा किया कीर्तिमानों का क़िला

14-वर्षीय सूर्यवंशी T20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ हैं और उनके आस-पास भी कोई नहीं है

हां या ना:  सूर्यवंशी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय बनेंगे

हां या ना: सूर्यवंशी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय बनेंगे

जयपुर में खेले गए IPL 2025 के 47वें मुक़ाबले RR vs GT से जुड़े अहम सवालों पर वरुण ऐरन का फ़ैसला

14 साल 32 दिन वैभव सूर्यवंशी T20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड महाराष्ट्र के विजय जोल के नाम था, जब उन्होंने 18 साल और 118 दिन की उम्र में मुंबई के ख़िलाफ़ 2013 में 109 रनों की पारी खेली थी।

Loading ...

35 सूर्यवंशी को गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ शतक पूरा करने में सिर्फ़ 35 गेंदें लगीं, जो कि IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक है। क्रिस गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के ख़िलाफ़ 30 गेंदों में शतक लगाया था, जो कि अभी भी IPL में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड है। हालांकि सूर्यवंशी का शतक IPL में अब सबसे तेज़ भारतीय शतक हो गया है। उन्होंने युसूफ़ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ा। युसूफ़ ने RR के लिए ही खेलते हुए 2010 में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ 37 गेंदों में शतक लगाया था।

 ESPNcricinfo Ltd

15.5 सोमवार को RR को 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था, जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने सिर्फ़ 15.5 ओवर लिए। पुरूषों के T20 में 200 से ऊपर के रन चेज़ में यह सबसे तेज़ रन चेज़ है। इसके पहले सरी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पाकिस्तान टीम ने 200+ के लक्ष्य को 16 ओवरों में प्राप्त किया था, जो कि अब तक संयुक्त रिकॉर्ड था।

93.06 सूर्यवंशी के 93.06% रन (101 में से 94 रन) सिर्फ़ बाउंड्री से आए। इससे पहले अभिषेक शर्मा ने मेघालय के ख़िलाफ़ नाबाद 106 रनों की पारी के दौरान 92.45% रन (98 रन) बाउंड्री से बनाए थे।

वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड पारी की हाइलाइट को जियो हॉटस्टार पर देखें

1 सूर्यवंशी T20 मैचों में 50+ का स्कोर बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। मोहम्मद नबी के बेटे हसन इसाख़िल ने 2022 में 15 साल और 360 दिन की उम्र में अपना पहला T20 अर्धशतक लगाया था, जो कि अब तक रिकॉर्ड था।

166 सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े, जो कि IPL में किसी भी विकेट के लिए RR की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ जॉस बटलर और देवदत्त पड़िक्कल ने 155 रन जोड़े थे।

 ESPNcricinfo Ltd

11 सूर्यवंशी ने अपनी पारी के दौरान 11 छक्के जड़े, जो कि किसी भी भारतीय द्वारा एक IPL पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का संयुक्त रिकॉर्ड है। मुंरली विजय ने भी 2010 में RR के ख़िलाफ़ एक मैच में अपनी शतकीय पारी के दौरान 11 छक्के जड़े थे। यह RR के किसी भी बल्लेबाज़ का एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने का भी रिकॉर्ड है। सूर्यवंशी ने अपने नियमित कप्तान संजू सैमसन के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 2018 में RCB के ख़िलाफ़ एक पारी में 10 छक्के लगाए थे।

87 RR ने पावरप्ले के दौरान 87 रन बनाए, जो कि उनका पावरप्ले में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 2023 में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ 85 रन बनाए थे।

210 यह GT के ख़िलाफ़ किसी भी IPL टीम का सबसे सफल रन चेज़ है। यह IPL में RR का चौथा सबसे सफल रन चेज़ है और वह IPL में 210 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा चार बार करने वाली पहली टीम बन गई है। MI, LSG और SRH ने ऐसा तीन बार किया है, वहीं सभी T20 मैचों की बात की जाए तो मिडिलसेक्स ने ऐसा चार बार किया है।

30 पारी के 10वें ओवर में करीम जनत के ख़िलाफ़ सूर्यवंशी ने 30 रन बनाए, जो कि जनत का IPL में पहला ओवर था और वह डेब्यू कर रहे थे। इस मामले में उन्होंने वरूण चक्रवर्ती के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने अपने डेब्यू ओवर में कुल 25 रन दिए थे।

Vaibhav SuryavanshiVijay ZolChris GayleHassan EisakhilRajasthan RoyalsIndiaGT vs RRIndian Premier League

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं