रियान पराग : हमने कई छोटी-छोटी ग़लतियां की
भले ही MI के ख़िलाफ़ RR के मिडिल ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन पराग को भरोसा है कि वह भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे
रिपोर्ट कार्ड: आख़िर क्यों काट लिए गए रोहित के 3 अंक ?
आकाश चोपड़ा और अभिनव मुकुंद के साथ देखिए RR vs MI के मैच का रिपोर्ट कार्डराजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान रियान पराग के मुताबिक़, मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ मिली बड़ी हार के पीछे उनकी टीम की "कई छोटी-छोटी ग़लतियां" ज़िम्मेदार थीं। इस हार के साथ RR IPL 2025 के प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई।
प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए RR को जीत की ज़रूरत थी, लेकिन टीम हर विभाग में पिछड़ गई। पराग को उम्मीद है कि बाक़ी बचे सीज़न में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।
पराग ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है हमने कई चीज़ें सही कीं और कई ग़लतियां भी कीं। हम उन चीज़ों पर ध्यान देना चाहते हैं जो हमने सही की हैं। बहुत सारी ग़लतियां की गईं, उसमें कई छोटी-छोटी ग़लतियां भी शामिल था, हमें इस पर ध्यान देना होगा कि इन्हें दोबारा न दोहराएं, साथ ही हम अच्छी चीज़ों पर भी फ़ोकस करें।"
"हमारे कुछ मैच बहुत क़रीबी रहे हैं। उम्मीद है कि अगले तीन मैचों में जब हमें फिर से ऐसे ही मौक़े मिलें, जैसे पहले 10-11 मैचों में मिले थे, तो हम वहां बेहतर प्रदर्शन कर सकें।"
भले ही RR ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए 217 रन दे दिए थे, लेकिन निश्चित रूप से उनके पास जीतने का मौक़ा था। पिछले कुछ मैचों में यशस्वी जायसवाल और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की शुरुआती साझेदारियां (166, 52 और 85रन) काफ़ी अच्छी थीं।
लेकिन इस बार वैसा नहीं हो सका। दीपक चाहर ने सूर्यवंशी को पहले दो गेंदों में ही आउट कर दिया। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने कहर ढाया और पावरप्ले के अंत तक RR का स्कोर 5 विकेट पर 62 रन था। पराग ने ख़ुद और मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी लेते हुए माना कि वे इस चुनौती को पार नहीं कर पाए।
पराग ने कहा, "हम अच्छी शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर - ख़ासकर मैं और ध्रुव (जुरेल) - की ज़िम्मेदारी बनती है कि जब पावरप्ले में विकेट गिरें तो हम पारी को संभालें। हम ऐसा नहीं कर पाए। लेकिन अगर अगली बार फिर ऐसी स्थिति आई, तो हमें उस चुनौती के लिए तैयार रहना होगा।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.