संजू सैमसन विकेटकीपिंग के लिए फ़िट, अब करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी
सैमसन की अनुपस्थिति में सीज़न के पहले तीन मैचों में रियान पराग ने की थी RR की कप्तानी

राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस से विकेटकीपिंग में वापसी की मंज़ूरी मिल गई है। उन्होंने आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के रूप में खेला था। सैमसन, जिनकी उंगली की सर्जरी पिछले महीने हुई थी, अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और रियान पराग से कप्तानी वापस लेते हुए विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे।
सैमसन ने इस सीज़न के पहले तीन मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में हिस्सा लिया था और पराग ने कप्तान की ज़िम्मेदारी निभाई थी, जबकि ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे थे।
RR ने एक बयान में कहा, "इस सकारात्मक विकास के साथ सैमसन टीम के अगले मैच में पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ अपनी पूरी नेतृत्व भूमिका में लौटेंगे और फिर से कप्तानी संभालेंगे। फ़्रेंचाइज़ी सैमसन की प्रगति से उत्साहित है और उन्हें विकेटों के पीछे और टीम का नेतृत्व करते हुए देखने के लिए उत्सुक है।"
पराग की कप्तानी में RR अपने पहले दो मैच सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ़ हार गया था, लेकिन 30 मार्च को गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर वापसी की। सैमसन की कप्तानी और विकेटकीपिंग में वापसी के साथ राजस्थान रॉयल्स अपनी इम्पैक्ट प्लेयर रणनीति को और लचीला बना सकता है।
उदाहरण के लिए CSK के ख़िलाफ़ मैच में सैमसन के 20 रन बनाकर आउट होने के बाद RR ने पहले पारी में कुमार कार्तिकेय को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया था और उन्होंने सिर्फ़ एक ओवर डाला, लेकिन टीम ने 182 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया।
सैमसन ने आईपीएल 2025 में अब तक तीन पारियों में 155 के स्ट्राइक रेट से कुल 99 रन बनाए हैं। RR फिलहाल अंक तालिका में सबसे नीचे से दूसरे स्थान पर है, उनके खाते में केवल दो अंक हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.