उंगली की सर्जरी के बाद संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़े
सैमसन बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से कर रहे थे और अभी यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि वह विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं

ESPNcricinfo को यह जानकारी मिली है कि पिछले महीने उंगली की सर्जरी करवाने के बाद संजू सैमसन सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम से जुड़ गए हैं।
सैमसन बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे थे और यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि वह अभी विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं। अगर सैमसन फ़िट नहीं होते हैं, तो ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग का विकल्प हो सकते हैं।
फ़रवरी में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांचवें T20I में भी जुरेल ने सैमसन की गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग की थी। उस मैच में बल्लेबाज़ी के दौरान जोफ़्रा आर्चर की गेंद उनकी उंगली पर लगी थी।
कंधे की चोट से पूरी तरह उबर चुके रियान पराग भी RR के लिए खेलने को तैयार हैं। इस चोट के कारण वह साउथ अफ़्रीका और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ T20I से बाहर हो गए थे, लेकिन रणजी ट्रॉफ़ी के दूसरे चरण में उन्होंने वापसी की थी। सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक लगाा था और 26 ओवर की गेंदबाज़ी भी की थी।
राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुक़ाबला 23 मार्च को हैदराबाद में सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ खेलेगी। इसके बाद टीम 26 मार्च और 30 मार्च को गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ लगातार दो घरेलू मैच खेलेगी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.