Features

IPL 2025: KKR प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर, छह टीमों के बीच अंतिम चार की जंग

प्लेऑफ़ की दौड़ में बनी छह टीमों के क्वालिफ़ाई करने के मौक़ों पर एक नज़र

चावला: बारिश तो बहाना है KKR का बाहर होना तय ही था

चावला: बारिश तो बहाना है KKR का बाहर होना तय ही था

IPL 2025 के 58वें मुक़ाबले RCB vs KKR का सटीक विश्लेषण पीयूष चावला के साथ

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुक़ाबला रद्द होने के चलते KKR प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई है। अब प्लेऑफ़ की दौड़ में कुल छह टीमें बरक़रार हैं, ऐसे में एक नज़र सभी छह टीमों पर डालते हैं कि उन्हें आगे क्या करना होगा।

Loading ...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

मैच: 12, अंक: 17, नेट रन रेट: 0.482

बचे हुए मुक़ाबले: SRH (घरेलू), LSG (बाहर)

RCB के खाते में अब 17 अंक हैं और उन्हें अंतिम चार में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए एक और अंक की ज़रूरत है। RCB अभी भी 17 अंकों के साथ प्लेऑफ़ में प्रवेश इसलिए नहीं पा सकी है क्योंकि अभी भी पांच टीमें ऐसी हैं जो 17 अंकों तक पहुंच सकती हैं। ऐसा इस स्थिति में हो सकता है अगर पंजाब किंग्स राजस्थान रॉयल्स को हरा दे और दिल्ली कैपिटल्स और MI के हाथों उसे हार झेलनी पड़े। अगर MI DC को हरा देती है तो ऐसा हो सकता है कि MI, RCB, GT, DC और PBKS सभी आठ जीत हासिल कर 17 या उससे अधिक अंक तक पहुंच सकती हैं और फिर ऐसी स्थिति में नेट रन रेट से फ़ैसला होगा।

अंक तालिका में पहले स्थान पर है RCB  BCCI

पंजाब किंग्स

मैच: 12, अंक: 17, नेट रन रेट: 0.389

बचे हुए मुक़ाबले: DC (जयपुर), MI (जयपुर)

PBKS को क्वालिफ़ाई करने के लिए एक जीत की दरक़ार है। इस समय 17 अंकों के साथ प्लेऑफ़ में जगह पक्की नहीं हो सकती क्योंकि पांच टीमें 17 या उससे अधिक अंकों तक पहुंच सकती हैं। हालांकि PBKS 17 अंकों के साथ भी प्लेऑफ़ में प्रवेश कर सकती है लेकिन इसके लिए फिर उन्हें अन्य नतीजों पर निर्भर रहना होगा ताकि नेट रन रेट के मामले में वह आगे निकल सकें।

गुजरात टाइटंस

मैच: 11, अंक: 16, नेट रन रेट: 0.793

बचे हुए मुक़ाबले: DC (बाहर), LSG (घरेलू), CSK (घरेलू)

गुजरात टाइटंस (GT) प्लेऑफ़ में जगह बनाने से सिर्फ़ एक जीत दूर हैं।18 अंक किसी भी टीम को टॉप चार में जगह पक्की करने के लिए पर्याप्त होंगे। हालांकि अगर वे अपने बचे हुए तीनों मुक़ाबले हार जाते हैं, तो वे बाहर भी हो सकते हैं क्योंकि अब भी पांच टीमें 17 या उससे अधिक अंकों तक पहुंच सकती हैं।

GT के लिए उनका शेड्यूल भी अनुकूल है। उनके आख़िरी दो मैच अहमदाबाद में हैं, जहां इस सीज़न उनका रिकॉर्ड अब तक 4-1 का रहा है। उनका नेट रन रेट फ़िलहाल मुंबई इंडियंस (MI) के बाद दूसरे नंबर पर है, जो क्वालिफ़िकेशन या टॉप-2 में जगह मनाने पर उनकी मदद कर सकता है।

हालांकि अगर रविवार को GT, DC को हरा देती है तब ऐसी स्थिति में GT के साथ ही RCB और PBKS को प्लेऑफ़ में प्रवेश मिल जाएगा।

मुंबई इंडियंस

मैच: 12, अंक: 14, नेट रन रेट: 1.156

बचे हुए मुक़ाबले: DC (घरेलू), PBKS (जयपुर)

GT के ख़िलाफ़ हार के बावजूद MI अब भी अपने नतीजों से प्लेऑफ़ में जा सकती है। अगर वे अपने दोनों बाक़ी मैच जीतते हैं तो क्वालिफ़ाई कर लेंगे। हालांकि अगर वे 16 अंकों पर रुकते हैं तो उन्हें दूसरों नतीजों पर निर्भर रहने की ज़रूरत पड़ेगी। दोनों मैच हारने पर वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। उनका शानदार नेट रन रेट 1.156 है, जो काफ़ी निर्णायक साबित हो सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स

मैच: 11, अंक: 13, नेट रन रेट: 0.362

बचे हुए मुक़ाबले: GT (घरेलू), MI (बाहर), PBKS (जयपुर)

SRH के ख़िलाफ़ मैच रद्द होने से DC को एक क़ीमती अंक मिला है। 15 अंक उन्हें टॉप-4 में तब ले जाएगा, जब कई नतीज़े उनके पक्ष में जाएं, जबकि 17 अकों पर भी उनकी स्थिति दूसरों के नतीज़ों पर अधिक निर्भर हो सकती है। अब भी पांच टीमें 17 या उससे अधिक अंक तक पहुंच सकती हैं। अगर DC अपने बचे हुए तीनों मैच जीतती है तो वे क्वालिफ़ाई कर लेंगे, लेकिन हालिया फ़ॉर्म देखते हुए (पिछले पांच में से केवल एक जीत) यह मुश्किल लग रहा है।

SRH के ख़िलाफ़ मैच रद्द होने से DC को एक क़ीमती अंक मिला  BCCI

लखनऊ सुपर जायंट्स

मैच: 11, अंक: 10, नेट रन रेट: -0.469

बचे हुए मुक़ाबले: SRH (घरेलू), GT (बाहर), RCB (घरेलू)

LSG का फ़ॉर्म लगातार गिर रहा है। वे लगातार तीन मैच हार चुके हैं और पिछले पांच में से उनके नाम चार हारें हैं। अब उनका सबसे अच्छा मौक़ा यह है कि वे बचे हुए तीनों मैच जीतें, 16 अंकों पर पहुंचे और उम्मीद करें कि कुछ इन-फ़ॉर्म टीमें अचानक हारने लगें। लेकिन अगर वे एक और मैच हारते हैं, तो वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। उनका बेहद ख़राब नेट रन रेट -0.469 भी उनके लिए मुश्किलें खड़ी करता है।

MI vs GTDC vs SRHIndian Premier League