News

IPL 2025 : सात मैचों के बाद जानिए किसका है ऑरेंज और पर्पल कैप पर क़ब्ज़ा

दोनों सूची में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का दबदबा है

पुजारा: पूरन को रोक पाना गेंदबाज़ों के लिए बेहद मुश्किल काम है

पुजारा: पूरन को रोक पाना गेंदबाज़ों के लिए बेहद मुश्किल काम है

IPL 2025 के सातवें मुक़ाबले SRH vs LSG का सटीक विश्लेषण चेतेश्वर पुजारा के साथ

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ 34 रन पर चार विकेट का प्लेयर ऑफ़ द मैच प्रदर्शन कर शार्दुल ठाकुर ने IPL 2025 के सात मैचों के बाद पर्पल कैप (सबसे अधिक विकेट) पर क़ब्ज़ा कर लिया है। ऑरेंज कैप (सबसे अधिक रन) पर भी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के निकोलस पूरन का नंबर आता है, जबकि इसके बाद मिचेल मार्श हैं।

Loading ...

पर्पल कैप सूची

दो मैचों में छह विकेटों के साथ शार्दुल ठाकुर फ़िलहाल शीर्ष पर है। नीलामी में उन्हें किसी टीम ने ख़रीदा नहीं था और वह LSG में मोहसिन ख़ान की जगह इंज़री रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे। SRH के ख़िलाफ़ चार विकेट लेने से पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ मैच में 19 रन देकर दो विकेट लिए थे।

तब उन्होंने पहले ही ओवर में DC के सलामी बल्लेबाज़ों जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क और अभिषेक पोरेल को पवेलियन भेजा था। SRH के ख़िलाफ़ पहले उन्होंने नई गेंद से लगातार गेंदों पर अभिषेक शर्मा और इशान किशन को पवेलियन भेजा और फिर पुरानी गेंद से अभिनव मनोहर और अभिषेक शर्मा उनका निशाना बने।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाएं हाथ के कलाईयों के स्पिनर नूर अहमद इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ़ एक मैच खेला है और मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ 18 रन देकर चार विकेट लिए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ तीन विकेट लेकर क्रुणाल पंड्या इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

हां या ना: अनसोल्ड होने के बाद शार्दुल अपने प्रदर्शन से जवाब दे रहे हैं

हैदराबाद में खेले गए IPL 2025 के सातवें मुक़ाबले SRH vs LSG से जुड़े अहम सवालों पर चेतेश्वर पुजारा का फ़ैसला

ऑरेंज कैप सूची

निकोलस पूरन ने DC के ख़िलाफ़ पहले मैच में 30 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली और फिर SRH के ख़िलाफ़ 26 गेंदों में 70 रन बनाए। वह बस मज़े-मज़े में छक्के लगा रहे हैं और दो पारियों में 13 छक्कों के साथ इस सूची में भी शीर्ष पर हैं। उनका स्ट्राइक रेट (258.91) भी सर्वाधिक है।

पूरन के साथी बल्लेबाज़ मिचेल मार्श भी 36 गेंदों में 72 और 31 गेंदों में 52 के स्कोर के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वह इस सीज़न में सिर्फ़ बल्लेबाज़ के तौर पर खेल रहे हैं।

राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ 31 गेंदों में 67 और LSG के ख़िलाफ़ 28 गेंदों में 47 रन बनाने वाले ट्रैविस हेड इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। IPL 2025 में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट

IPL 2025 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी इकॉनमी रेट

IPL 2025 में सर्वाधिक छक्के

एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन

Shardul ThakurNicholas PooranMitchell MarshNoor AhmadKrunal PandyaTravis HeadIndiaSRH vs LSGIndian Premier League