News

चोटिल मोहसिन ख़ान की जगह शार्दुल ठाकुर LSG से जुड़े

मोहसिन के अलावा आवेश, मयंक और आकाश दीप भी चोटिल हैं

Shardul Thakur लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ विशाखापट्टनम में मौजूद हैं  PTI

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन ख़ान की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के दल में जुड़ गए हैं। ESPNcricinfo को पता चला है कि IPL की नीलामी के दौरान अनसोल्ड गए ठाकुर इस समय विशाखापट्टनम में LSG के दल के साथ मौजूद हैं, जहां टीम 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले IPL 2025 के अपने पहले मुक़ाबले की तैयारी कर रही है।

Loading ...

IPL ने अपने एक बयान में कहा कि ठाकुर को रजिस्टर्ड प्लेयर के पूल से 2 करोड़ के उनकी बेस प्राइस में साइन किया गया है। ठाकुर ने अब तक कुल 95 IPL मैचों में 8.89 की इकॉनमी से 67 विकेट चटकाए हैं। ठाकुर इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), पंजाब किंग्स (PBKS), दिल्ली कैपिटल्स (DC), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राइज़िंग पुणे सुपर जायंट्स का हिस्सा रह चुके हैं।

ऐसा समझा रहा है कि पिछले साल 31 दिसंबर को विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी खेलने के दौरान उत्तर प्रदेश के तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन को दाएं घुटने पर ACL इंजरी हुई थी। हालांकि मोहसिन LSG के दल के साथ जुड़े थे लेकिन उन्होंने दल के साथ विशाखापट्टनम की यात्रा नहीं की।

इससे LSG और ख़ासकर मोहसिन दोनों को बड़ा झटका लगा है, मोहसिन को IPL 2022 के बाद दाएं कंधे में चोट लगी थी जिससे कि उनका करियर भी ख़तरे में पड़ सकता था। हालांकि मोहसिन ने बाद में वापसी करते हुए 2024 का पूरा सीज़न खेला।

हाल ही में लखनऊ में जब से फ़्रैंचाइज़ी ने मुख्य अभ्यास शिविर आयोजित किया तब से शार्दुल और शिवम मावी दोनों साथ अभ्यास कर रहे हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों को नीलामी में कोई ख़रीददार नहीं मिला था।

पिछले साल पैर की सर्जरी से रिकवर करने के बाद ठाकुर का घरेलू सीज़न काफ़ी शानदार गया था। ठाकुर के काउंटी क्रिकेट में एसेक्स ने साइन भी कर लिया था लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ठाकुर ने एसेक्स को इस संबंध में पहले ही सूचित कर दिया था कि अगर IPL में उन्हें किसी फ़्रैंचाइज़ी से रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलावा आता है तो वह उस ऑफ़र को स्वीकार लेंगे।

LSG के लिए चिंताजनक बात यह है कि मोहसिन के अलावा मयंक यादव, आवेश ख़ान और आकाश दीप तीनों ही उपलब्ध नहीं हैं और वे इस समय बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं। मयंक और आकाश दीप दोनों ही पीठ की चोट से परेशान हैं जबकि आवेश को दाएं घुटने में चोट लगी है। हालांकि ऐसे क़यास लगाए जा रहे हैं कि फ़िटनेस टेस्ट पास कर आवेश अगले हफ़्ते तक दल के साथ जुड़ सकते हैं।

Shardul ThakurMohsin KhanShivam MaviMayank YadavAvesh KhanAkash DeepLucknow Super GiantsLSG vs DCIndian Premier League