News

GT के ख़िलाफ़ SRH को होगी 'ट्रैविषेक' के लय में लौटने की उम्मीद

SRH को जीत की पटरी पर लौटने की दरकार तो वहीं GT जीत की लय बरक़रार रखने उतरेगी

Abhishek Sharma चार पारियों में अब तक सिर्फ़ 33 रन ही बना पाए हैं  BCCI

IPL 2025 में रविवार को पैट कमिंस की सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) और शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) के बीच भिड़ंत होगी। यह मैच SRH के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह लगातार तीन मैच हार चुके हैं। बहरहाल हम इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज़ और संभावित XII पर नज़र डालते हैं।

Loading ...

टीम न्यूज़ और संभावित XII

GT के खेमे में सबसे अहम ख़बर यह है कि कगिसो रबाडा निजी कारणों से साउथ अफ़्रीका लौट चुके हैं। हालांकि उनके वापस लौटने के संबंध में फ़्रैंचाइज़ी ने कोई निश्चित समय नहीं बताया है। रबाडा RCB के ख़िलाफ़ पिछला मैच भी नहीं खेले थे जिसके चलते GT सिर्फ़ तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी थी। हालांकि GT के पास ग्लेन फ़िलिप्स और जेराल्ड कोएत्ज़ी का विकल्प मौजूद है।

गुजरात टाइटंस संभावित XII : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, शाहरुख़ ख़ान, राहुल तेवतिया/ग्लेन फ़िलिप्स, अरशद ख़ान, राशिद ख़ान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने गेंदबाज़ी और शीर्ष क्रम बड़ी समस्या बनकर उभरी है। हालांकि हैदराबाद में SRH को अपनी बल्लेबाज़ी से पूरी उम्मीद होगी।

सनराइज़र्स हैदराबाद संभावित XII : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, कामिंडु मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, हाइनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, ज़ीशान अंसारी

कैसी रहेगी पिच

हैदराबाद की पिच आम तौर पर बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल पिच मानी जाती है। 2024 से इस मैदान पर खेले गए T20 में पांच बार टीमों को 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाने पर जीत मिली है जबकि 200 या उससे कम स्कोर बनाने पर तीन बार टीमों को जीत हासिल हुई है। ऐसे में हम हैदराबाद में एक हाई स्कोरिंग मुक़ाबले की उम्मीद कर सकते हैं।

Pat CumminsShubman GillSRH vs GTIndian Premier League