News

14 मार्च से शुरू होगा IPL 2025

अगले तीन सीज़न के लिए तारीख़ें सामने आ गई हैं

IPL 2025 का फ़ाइनल 25 मई को खेला जाएगा  AFP/Getty Images

IPL ने अप्रत्याशित क़दम उठाते हुए अगले तीन सीज़न के लिए तारीख़ों का ऐलान कर दिया है। 2025 में IPL 14 मार्च से शुरू होगा जबकि इसका फ़ाइनल 25 मई को खेला जाएगा, वहीं 2026 का सीज़न 15 मार्च से 31 मई तक खेला जाएगा। जबकि 2027 का सीज़न 14 मार्च से 30 मई तक होगा।

Loading ...

गुरुवार को तमाम फ़्रैंचाइज़ी को भेजे गए ईमेल, जिसे ESPNcricinfo ने भी देखा है, उसमें IPL ने इन तारीखों को विंडो की संज्ञा दी है, लेकिन यह संबंधित सीज़न की तारीख हो सकती हैं। 2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में IPL द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

नए चक्र के लिए टेंडर दस्तावेज़ में IPL ने हर सीज़न में मैचों की अलग अलग संख्या का वर्णन किया है। 2023 और 2024 में 74 मैच जबकि 2025 और 2026 में 84 और इस क़रार के अंतिम वर्ष यानी 2027 में 94 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

विदेशी खिलाड़ियों की पूर्ण उपलब्धता के आसार

अधिकतर पूर्ण सदस्य देशों के विदेशी खिलाड़ियों को अपने बोर्ड से अगले तीन सीज़न के लिए IPL में खेलने की अनुमति मिल गई है। इसमें पाकिस्तान शामिल नहीं है।

IPL ने गुरुवार को ईमेल में खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में जो बताया है, वो कुछ इस प्रकार है :

ऑस्ट्रेलिया : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2025 के सीज़न के लिए अपने सभी खिलाड़ियों - अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू - को अनुमति दे दी है। CA ने बताया है कि 2026 में ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीन वनडे की श्रृंखला खेलनी है, जिसका समापन 18 मार्च को होगा। फ़रवरी-मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका में T20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। जबकि 2027 में टेस्ट क्रिकेट के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एकमात्र टेस्ट मैच खेले जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी IPL का हिस्सा बनेंगे।

इंग्लैंड : ECB ने उन 18 खिलाड़ियों की सूची दी है जो इंग्लैंड के केंद्रीय अनुबंध का हिस्सा हैं और वह अगले तीनों सीज़न के लिए पूर्ण रूप से उपलब्ध रहेंगे। हालांकि बेन स्टोक्स का नाम इस सूची से नदारद है, स्टोक्स का नाम IPL 2025 के लिए बड़ी नीलामी में भी शामिल नहीं है। जोफ़्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर, ब्रायडन कार्स, ज़ैक क्रॉली, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियम लिविंगस्टन, ओली पोप, मैथ्यू पोट्स, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन और रीस टॉपली 2025 से 2027 तक के सीज़न के लिए उपलब्ध रहेंगे।

ECB ने कहा है कि इनमें से कुछ खिलाड़ी कुछ समय के लिए अनुबंध का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन जब वे अनुबंध का हिस्सा होंगे तब वे IPL खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। जबकि ऐसे खिलाड़ी जो इंग्लैंड के केंद्रीय अनुबंध का हिस्सा नहीं हैं, वे अगले तीन सीज़न के लिए पूर्ण रूप से उपलब्ध रहेंगे।

साउथ अफ़्रीका, न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज़, ज़िम्बाब्वे और अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी पूर्ण रूप से उपलब्ध रहेंगे।

श्रीलंका : श्रीलंका क्रिकेट ने कहा है कि उनके भी सभी खिलाड़ी 2025 के सीज़न के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिन्हें 2026 और 2027 के सीज़न के लिए रिटेन किया जाएगा वे उस समय भी उपलब्ध रहेंगे।

बांग्लादेश : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 13 खिलाड़ियों की सूची भेजी है, हालांकि अगले तीन सीज़न के लिए इनकी अलग अलग उपलब्धता रहेगी। इस सूची में तसकीन अहमद, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन, शाकिब अली हसन, रिशाद हुसैन, तौहीद हृदोय, शोरिफ़ुल इस्लाम, शोहिदुल इस्लाम, हसन महमूद, मेहदी हसन मिराज़, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, नाहिद राणा, तंज़िम हसन शाकिब

India