News

वरूण चक्रवर्ती पर लगा 25 फ़ीसदी मैच फ़ीस का ज़ुर्माना

CSK के ख़िलाफ़ मैच में वरूण ने ब्रेविस को आउट करने के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाने का इशारा किया था

हां या ना:  KKR प्लेऑफ़ में पहुंचना डिज़र्व ही नहीं करती है

हां या ना: KKR प्लेऑफ़ में पहुंचना डिज़र्व ही नहीं करती है

कोलकाता में खेले गए IPL 2025 के 57वें मुक़ाबले KKR vs CSK से जुड़े अहम सवालों पर अभिनव मुकुंद का फ़ैसला

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ मैच के दौरान IPL की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 25 प्रतिशत मैच फ़ीस का ज़ुर्माना लगाया गया है और उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है।

Loading ...

IPL ने किसी घटना का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया लेकिन बताया कि यह लेवल 1 का अपराध था, जो आर्टिकल 2.5 के अंतर्गत आता है। यह आर्टिकल तब लागू होता है, जब कोई खिलाड़ी आउट होने वाले बल्लेबाज़ की ओर कोई ऐसी भाषा, हरकत या इशारा करता है, जिससे उस बल्लेबाज़ की प्रतिक्रिया आक्रामक हो सकती है। डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद वरुण ने उन्हें मैदान छोड़ने का इशारा किया था।

लेवल 1 उल्लंघन के मामलों में मैच रेफ़री का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है।

ब्रेविस ने 25 गेंदों में 52 रन बनाए थे और उनका विकेट KKR को मुकाबले में वापस लेकर आया था। हालांकि वरुण के 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लेने के बावजूद KKR 179 रन का बचाव नहीं कर सका।

KKR अब अंक तालिका में 12 मैचों में 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर है और प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदें बहुत कम बची हैं। उनके बचे हुए दोनों लीग मैच भी घर से बाहर हैं, जिसके कारण उन्हें और मुश्किल हो सकती है।

Varun ChakravarthyDewald BrevisKolkata Knight RidersIndiaKKR vs CSKIndian Premier League