IPL 2025 ऑरेंज कैप तालिका में शीर्ष पांच से बाहर कोहली
शुक्रवार को लखनऊ में हुए RCB बनाम SRH मैच के बाद IPL 2025 की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप तालिका पर एक नज़र

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के शीर्ष दो में पहुंचने की उम्मीदों को शुक्रवार को करारा झटका लगा है जब लखनऊ में उनको सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ 42 रन की हार झेलनी पड़ी। पूरे मैच में 420 रन बने और 16 विकेट गिरे लेकिन इसके बाद भी ऑरेंज कैप और पर्पल कैप तालिका में शीर्ष पर कोई उथल पुथल नहीं हुई है। लेकिन एक नज़र डालते हैं कि IPL 2025 सबसे अधिक रन और सबसे अधिक विकेट लेने वाली तालिका कैसी दिखती है।
ऑरेंज कैप तालिका
जब RCB बेंगलुरु में घर में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ मुक़ाबला खेलने जा रही थी तो विराट कोहली शीर्ष स्थान से थोड़ा दूर थे। लेकिन यह मुक़ाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इन छह दिनों के भीतर कई बल्लेबाज़ों ने कोहली को तालिका में पछाड़ दिया है।
जब शुक्रवार को उनको मौक़ा मिला तो वह शानदार फ़ॉर्म में थे उन्होंने फ़िल सॉल्ट के साथ पहले विकेट के लिए 80 रन की ओपनिंग साझेदारी की और सातवें ओवर के अंत में 25 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन यह रन उनको शीर्ष तीन ही नहीं शीर्ष पांच में भी वापसी कराने में कम पड़ गए। उनके अब 12 पारियों में 548 रन हैं और वह छठे स्थान पर हैं। उनकी फ़ॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि वे वापसी कर लेंगे, क्योंकि दो खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और मिचेल मार्श जो उनसे थोड़ा सा आगे हुए हैं उनकी टीमें राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ़ में नहीं दिखेंगी।
गुजरात टाइटंस (GT) के ओपनर बी साई सुदर्शन (638 रन) और शुभमन गिल (636 रन) अभी भी तालिका में दो शीर्ष बल्लेबाज़ हैं और मुंबई इंडियंस के (MI) सूर्यकुमार यादव 583 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
पर्पल कैप तालिका
जॉश हेज़लवुड की लगातार अनुपस्थिति उनको 18 विकेट से आगे नहीं ले जा पाई है, लेकिन वह अभी भी नंबर चार पर हैं। GT के प्रसिद्ध कृष्णा और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नूर अहमद दोनों के 21-21 विकेट हैं, जबकि MI के ट्रेंट बोल्ट के भी 18 ही विकेट हैं। .
जब शनिवार की रात पंजाब किंग्स (PBKS) दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना करेगी तो सभी की निगाहें अर्शदीप सिंह पर होंगी। उनके अभी 16 विकेट हैं और वह नंबर आठ पर हैं लेकिन इस मैच में तीन से चार विकेट उनको तालिका में ऊपर ले जा सकते हैं।
यहां पर IPL 2025 की अन्य तालिकाओं पर एक नज़र डालते हैं।
सर्वाधिक बल्लेबाज़ी स्ट्राइक रेट
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी इकॉनमी रेट
एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.