News

IPL 2025 के ऑरेंज कैप टेबल में कोहली ने सूर्यकुमार को पीछे छोड़ा

जोश हेज़लवुड पर्पल कैप टेबल में 18 विकेटों के साथ टॉप पर हैं

हां या ना:  विराट कोहली की चेज़ में एक और मास्टर-क्लास पारी

हां या ना: विराट कोहली की चेज़ में एक और मास्टर-क्लास पारी

मुंबई में खेले गए IPL 2025 के 46वें मुक़ाबले DC vs RCB से जुड़े अहम सवालों पर संजय बांगर का फ़ैसला

रविवार के डबल-हेडर के बाद IPL 2025 में ऑरेंज और पर्पल कैप टेबल के शीर्ष पर काफ़ी हलचल देखने को मिली है। फ़िलहाल स्थिति कुछ इस तरह है।

Loading ...

ऑरेंज कैप टेबल

रविवार को ऑरेंज कैप कई बार इधर-उधर हुई। सबसे पहले मुंबई इंडियंस (MI) के सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटंस (GT) के बी साई सुदर्शन से यह कैप छीनी। उन्होंने दोपहर के मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ 28 गेंदों में 54 रन बनाए। इस पारी के बाद सूर्यकुमार ने साई सुदर्शन के 417 रन के आंकड़े को पार करते हुए 427 रन बना लिए।

हालांकि, दिन के दूसरे मुक़ाबले में विराट कोहली ने सूर्यकुमार से यह स्थान छीन लिया। दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मुक़ाबले में कोहली ने 47 गेंदों में 51 रन बनाए और दिन का अंत 443 रन के साथ किया।

हालांकि सोमवार को फिर से बदलाव हो सकता है क्योंकि साई सुदर्शन के पास जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में शीर्ष स्थान वापस पाने का मौक़ा रहेगा।

LSG के निकोलस पूरन (404 रन) और मिचेल मार्श (378 रन) भी टॉप-5 में शामिल हैं।

कोहली का मैच फ़िनिश न करने की वजह से कटा अंक, पंत को सबसे ख़राब रेटिंग

अनिल कुंबले, वसीम जाफ़र और संजय बांगर के साथ देखिए MI vs LSG और DC vs RCB के मैच का रिपोर्ट कार्ड

पर्पल कैप टेबल

RCB के जोश हेज़लवुड अब पर्पल कैप टेबल में शीर्ष खिलाड़ी बन गए हैं। DC के ख़िलाफ़ 36 रन देकर 2 विकेट लेने के बाद उनके इस सीज़न में दस मैचों में 18 विकेट हो गए हैं। सूची में दूसरे स्थान पर GT के प्रसिद्ध कृष्णा हैं, जिन्होंने आठ मैचों में 16 विकेट लिए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नूर अहमद 14 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं, जबकि मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट, RCB के क्रुणाल पांड्या और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के हर्षल पटेल के पास 13-13 विकेट हैं।

यहां देखें कि ESPNcricinfo MVP (मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर) टेबल इस समय कैसी दिख रही है।

आप चाहें तो इन सूचियों पर भी एक नज़र डाल सकते हैं:

Suryakumar YadavSai SudharsanVirat KohliNicholas PooranMitchell MarshJosh HazlewoodPrasidh KrishnaNoor AhmadKrunal PandyaDC vs RCBMI vs LSGIndian Premier League