26 मार्च से 31 मई के बीच खेला जाएगा IPL 2026
यह T20 विश्व कप के समापन के लगभग तीन सप्ताह बाद शुरू होगा और PSL से टकराएगा

IPL 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई के बीच किया जाएगा। हालांकि BCCI ने अभी पूरे शेड्यूल की घोषणा नहीं की है, लेकिन IPL का 19वां सत्र T20 विश्व कप के समापन के लगभग तीन सप्ताह बाद शुरू होगा। T20 विश्व कप भारत और श्रीलंका में 7 फ़रवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाना तय है।
इसका यह भी मतलब है कि लगातार दूसरे साल IPL का टकराव PSL से होगा, जो 26 मार्च से 3 मई के बीच आयोजित किया जाएगा।
IPL 2026 की तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी हैं, क्योंकि टीमें 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली IPL नीलामी की तैयारी कर रही हैं, जहां 369 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। कुल 77 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें 31 विदेशी खिलाड़ी हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास सबसे ज्यादा 13 खाली स्लॉट हैं, इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के पास 10 स्लॉट हैं। ट्रेड और रिटेंशन के बाद, KKR के पास सबसे 64.30 करोड़ रूपए (लगभग USD 7.1 मिलियन) का सबसे बड़ा पर्स है।
IPL 2025 भी शुरुआत में इसी तरह की समयावधि (22 मार्च से 25 मई) के बीच खेला जाना तय था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के कारण टूर्नामेंट को 9 मई को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था, जिसके बाद 15 मई को यह दोबारा शुरू किया गया और 3 जून को समाप्त हुआ।
फ़ाइनल मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता, जिन्होंने अहमदाबाद में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर अपने ख़िताबी सूखे को समाप्त किया।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.