News

21 मार्च से शुरू होगा IPL ; WPL 7 फ़रवरी से शुरू

IPL का पहला मैच ईडेन गार्डन्स में होगा और इसका फ़ाइनल कोलकाता में ही 25 मई को आयोजित किया जाएगा

IPL 2025 का पहला और फ़ाइनल मैच कोलकाता में आयोजित किया जाएगा  BCCI

2025 का IPL 21 मार्च से शुरू होगा। इस सीज़न का पहला मैच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा और 25 मई को फ़ाइनल भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। क्वालिफ़ायर 2 का आयोजन भी ईडेन गार्डन्स में होगा। प्लेऑफ़ के पहले दो मैच - क्वालिफ़ायर 1 और एलिमिनेटर हैदराबाद में आयोजित किए जाएंगे। यह भी पता चला है कि 2025 का WPL सात फ़रवरी से दो मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा।

Loading ...

नवंबर में होने वाली मेगा नीलामी से पहले, IPL ने पहली बार फ़्रेंचाइजियों के साथ अगले तीन सीज़न (2025-27) की विंडो साझा की थी। 2025 के लिए विंडो 15 मार्च से 25 मई के बीच निर्धारित की गई थी। हालांकि नौ मार्च को होने वाले 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल को ध्यान में रखते हुए, IPL ने दोनों टूर्नामेंटों के बीच क़रीब दो हफ़्ते का अंतर रखने का फै़सला किया है और 21 मार्च को शुरूआती तारीख़ तय की गई है। पूरे IPL शेड्यूल की घोषणा इस महीने के अंत तक होने की उम्मीद है।

जैसा कि आमतौर पर होता है, डिफ़ेंडिंग चैंपियंस के घरेलू मैदान पर उद्घाटन और फ़ाइनल मुक़ाबला आयोजित किया जाता है। इसी कारण से इस बार का फ़ाइनल और उदघाटन मैच ईडेन गार्डन्स में होगा, जो 2024 के IPL विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का घरेलू मैदान है।

2025 सीज़न में कुल 74 मुक़ाबले खेले जाएंगे, जो पिछले तीन सीज़न के बराबर हैं। हालांकि यह संख्या 84 मैचों से 10 कम है, जिसे IPL ने 2022 में 2023-27 मीडिया अधिकार चक्र के दौरान सूचीबद्ध किया था। नए अधिकार चक्र के लिए जारी टेंडर दस्तावेज़ में, IPL ने प्रत्येक सीज़न में मैचों की संख्या को बदलते हुए सूचीबद्ध किया था: 2023 और 2024 में 74 मैच, 2025 और 2026 में 84 मैच, और 2027 में अधिकतम 94 मैच।

WPLके लिए चार मैदानों का चयन

BCCI ने WPLके लिए इस बार दो नए मैदान जोड़े हैं। मुंबई और बेंगलुरु के साथ, इस साल WPL के मैच वड़ोदरा और लखनऊ में भी खेले जाएंगे। हालांकि प्रत्येक मैदान पर होने वाले मैचों की सटीक संख्या अभी तय नहीं की गई है, क्योंकि WPLशेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है।

IndiaIndian Premier League

Nagraj Gollapudi is news editor at ESPNcricinfo