Fantasy

फ़ैंटसी XI : राहुल नहीं, दीपक पर जताइए विश्वास

कोलकाता और लखनऊ के मैच में टिम साउदी को बनाइए उपकप्तान

तीन नंबर पर बेहतरीन दिखे हैं दीपक हुड्डा  BCCI

18 मई: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम

Loading ...

सुरक्षित XI : केएल राहुल, दीपक हुड्डा (कप्तान), नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, जेसन होल्डर, टिम साउदी (उपकप्तान), उमेश यादव, आवेश ख़ान, रवि बिश्नोई

कप्तान : ​दीपक हुड्डा

जब से लखनऊ ने दीपक हुड्डा को नंबर तीन पर खिलाना शुरू किया है वह एकदम अलग बल्लेबाज़ लगे हैं। उन्होंने नंबर तीन पर खेलते हुए 59, 27, 41, 52 और 34 का स्कोर किया है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर भी हैं, जहां उन्होंने 13 मैचों में 406 रन बनाए हैं।

उप कप्तान : टिम साउदी 33 वर्ष के टिम साउदी ने इस सीज़न लगातार विकेट लेने की क़ाबिलियत दिखाई है। उन्होंने आठ मैचों में 15.57 की बेहतरीन औसत से 14 विकेट लिए हैं। डीवाई पाटिल स्टेडियम उन्हें रास भी आ रहा हैं, जहां उन्होंने तीन मैच में 4.9 की इकॉनमी से सात विकेट लिए हैं।

धाकड़ खिलाड़ी

आवेश ख़ान : लखनऊ के लिए आवेश ने 11 मैचों में सबसे ज़्यादा 17 विकेट लिए हैं और उन्होंने पिछले सीज़न की ही तरह इस बार भी अच्छा प्रदर्शन किया है। कोलकाता को उनकी गति के सामने जूझना पड़ता है। उन्होंने इस टीम के ख़िलाफ़ पांच मैचों में 6.33 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं।

आंद्रे रसल : आंद्रे रसल इस सीज़न हर फ़ैंटसी खिलाड़ी की पसंद हैं। उन्होंने 13 मैच में 182.32 के स्ट्राइक रेट से 330 रन तो बनाए ही हैं, बल्कि 17 विकेट भी लिए हैं।

ज़रा हट के

रवि बिश्नोई : रवि बिश्नोई के लिए यह सीज़न मिलाजुला रहा है। उन्होंने 12 मैच में 8.19 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं। हालांकि कोलकाता की टीम कलाई के स्पिनरों के ख़िलाफ़ जूझती नज़र आती है, ऐसे में वह विकेट ले सकते हैं। कोलकाता के ख़िलाफ़ उन्होंने पांच मैचों में 6.11 की इकॉनमी से छह विकेट लिए हैं।

रिंकू सिंह : उत्तर प्रदेश के रिंकू सिंह पहली बार आईपीएल में चमक बिखेर रहे हैं। उन्होंने इस मौक़े को दोनों हाथों से भुनाया है। उन्होंने इस मैदान पर पिछली दो पारियां 35(28) और 23*(19) रनों की खेली हैं। वह अपनी फ़ील्डिंग में भी आपको ​अतिरिक्त अंक देते हैं। इस सीज़न उन्होंने नौ कैच लिए और एक रन आउट किया है।

यह एकादश होगा बड़ा दांव : क्विंटन डिकॉक, सैम बिलिंग्स, दीपक हुड्डा, नितीश राणा, रिंकू सिंह, क्रुणाल पंड्या, सुनील नारायण, उमेश यादव (उपकप्तान), आवेश ख़ान (कप्तान), टिम साउदी, मोहसिन ख़ान

Deepak HoodaTim SoutheeAvesh KhanAndre RussellRavi BishnoiRinku SinghLSG vs KKRIndian Premier League