News

केकेआर के मुख्य कोच बने चंद्रकांत पंडित

पंडित ने इसी साल मध्य प्रदेश को रणजी ट्रॉफ़ी जिताई थी

विदर्भ को 2018 में रणजी ट्रॉफ़ी जिताने के बाद चंद्रकांत पंडित  PTI

मध्य प्रदेश को इस साल की रणजी ट्रॉफ़ी जिताने वाले भारतीय घरेलू क्रिकेट के सफलतम कोचों में से एक चंद्रकांत पंडित को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अपना प्रमुख कोच बनाया है। वह ब्रेंडन मक्कलम की जगह लेंगे, जो हाल ही में केकेआर को छोड़कर इंग्लैंड टेस्ट टीम के मुख्य कोच बने हैं।

Loading ...

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ पंडित ने 1986 से 1992 के बीच पांच टेस्ट खेले हैं। उनके कोचिंग कार्यकाल में मुंबई ने 2002-03, 2003-04, 2015-16, विदर्भ ने 2017-18, 2018-19 और मध्य प्रदेश ने 2021-22 का रणजी ट्रॉफ़ी ख़िताब जीता था। इसके अलावा जब राजस्थान ने 2011-12 में रणजी ख़िताब जीता था तब पंडित वहां के क्रिकेट निदेशक थे।

केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वेंकी मैसूर ने इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा, "हम चंदू (पंडित) को नाइट राइडर्स परिवार का मुखिया बनाकर उत्साहित हैं। घरेलू क्रिकेट में उनकी सफलता और काम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता देखने लायक है। हम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उनकी जोड़ी को भी देखने के लिए उत्साहित हैं।"

इस मौक़े पर पंडित ने कहा, "मैंने नाइट राइडर्स से जुड़े खिलाड़ियों और अन्य स्टाफ़ सदस्यों से टीम के पारिवारिक माहौल और सफलता की संस्कृति के बारे में बहुत कुछ सुना है। मैं ऐसे सेट-अप का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और आगे की तरफ़ देख रहा हूं।"

Chandrakant PanditKolkata Knight RidersIndia