Features

IPL नीलामी : RR और KKR को अपने किन पुराने खिलाड़ियों को वापस ख़रीदना चाहिए

इन दोनों टीमों के पास RTM का विकल्प उपलब्ध नहीं है

युज़वेंद्र चहल, आर अश्विन और आवेश ख़ान पर रहेंगी राजस्थान रॉयल्स की निगाहें  BCCI

राजस्थान रॉयल्स (RR)

Loading ...

रिटेन किए गए खिलाड़ी: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, संदीप शर्मा

बचा पर्स: 41 करोड़ रूपये

RTM विकल्प: नहीं

RR ने अधिकतम सभी छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है, इसलिए उनके पास 2025 की बड़ी नीलामी में राइट टू मैच (RTM) का विकल्प नहीं होगा। हालांकि वह फिर भी अपने पर्स के जरिए अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों को ख़रीदना चाहेंगे।

जॉस बटलर और युज़वेंद्र चहल- IPL 2022 के ऑरेंज और पर्पल कैप विजेता इस जोड़ी पर निश्चित रूप से उनकी पुरानी टीम की नज़र रहेगी। हालांकि अगर बटलर पर अन्य टीमों द्वारा अधिक बोली लगाई जाती है, तो RR की टीम उनके लिए पीछे भी हट सकते हैं।

इसके अलावा आवेश ख़ान और प्रसिद्ध कृष्णा भी RR की योजनाओं का हिस्सा होंगे। आवेश पिछले साल डेथ ओवरों में तीसरे सबसे क़िफ़ायती गेंदबाज़ थे, इसके अलावा उनकी भारतीय T20I टीम में भी वापसी हुई है। वहीं चोट के कारण प्रसिद्ध ने पिछला दो IPL सत्र मिस किया था, लेकिन उन्होंने अब वापसी करते हुए भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई है। हालांकि इन दोनों तेज़ गेंदबाज़ों को ख़रीदने के लिए रॉयल्स को अपने बजट पर भी ध्यान देना होगा।

हालांकि RR के दो पुराने और अनुभवी खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट और आर अश्विन उनके बजट में आ सकते हैं। 35 वर्षीय बोल्ट का पावरप्ले में रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है, वहीं अश्विन गेंद और बल्ले दोनों से महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

RR इसके अलावा 28-वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप सेन को भी टीम में लेने को इच्छुक होंगे, जिनका 2022 का सीज़न बेहतरीन गया था और उन्होंने उस साल भारत के लिए डेब्यू भी किया था। हालांकि उसके बाद से उनका प्रदर्शन नीचे ही गिरा है, इसलिए RR के पास उनको कम दाम में भी ख़रीदने का मौक़ा होगा।

क्या KKR नीतीश राणा को कप्तानी विकल्प के रूप में देख रहा होगा?  Associated Press

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)


रिटेन किए गए खिलाड़ी: रिंकू सिंह, वरूण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह

बचा पर्स: 51 करोड़ रूपये

RTM विकल्प: नहीं

RR की तरह गत विजेता KKR के पास भी कोई भी RTM विकल्प नही है। उन्होंने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को भी जाने दिया और वह नए कप्तान की भी तलाश कर रहे हैं। ऐसे में 30 वर्षीय नीतीश राणा के लिए विकल्प खुल जाता है, जिन्होंने IPL 2023 के दौरान चोटिल अय्यर की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी भी की थी। वह 2018 से 2023 तक लगातार हर साल उनके लिए 300+ रन बना रहे थे। हालांकि 2024 में सिर्फ़ दो ही बार उनकी बल्लेबाज़ी का मौक़ा आया।

इसके अलावा 20-वर्षीय अंगकृष रघुवंशी भी KKR के रडार पर होंगे, जिनको फ़्रैंचाइज़ी ने IPL 2024 में 20 लाख रूपये में ख़रीदा था। उन्होंने सात पारियों में 155.23 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर सबका ध्यान अपनी तरफ़ खींचा था।

29 साल के वेंकटेश अय्यर भी KKR के लिए पिछले कुछ सालों में एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं। 2022 में टीम ने उन्हें रिटेन भी किया था और 2023 में IPL शतक लगाकर उन्होंने इसे सही साबित किया। IPL 2024 में अय्यर के नाम चार अर्धशतक और 158 के स्ट्राइक रेट से रन रहे। उन्होंने KKR की ख़िताबी जीत में एक अहम भूमिका निभाई।

KKR की ख़िताबी जीत में उनकी तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क और वैभव अरोड़ा ने भी अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन इसमें से सिर्फ़ हर्षित राणा को ही रिटेन किया गया है। बजट का मसला उठता है तो KKR स्टार्क की जगह 26 वर्षीय अरोड़ा को प्राथमिकता दे सकता है, जिन्होंने फ़ाइनल में ट्रैविस हेड को गोल्डन डक पर बोल्ड करने के अलावा सीज़न में कुल 11 विकेट लिए थे।

IndiaEnglandIndian Premier League