IPL मेगा ऑक्शन : पांच अनकैप्ड खिलाड़ी जो बन सकते हैं करोड़पति
विभिन्न राज्यों की लीगों में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर रहेंगी कई IPL टीमों की नज़र

जेद्दाह में 24 और 25 नवंबर को होने वाली IPL 2024 की बड़ी नीलामी में यूं तो ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम शामिल हैं, लेकिन विभिन्न राज्यों की लीगों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले युवा भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर कई IPL टीमों की नज़रें होंगी। नीलामी में जब उनका नाम सामने आएगा तो हो सकता है इधर टीम उन पर बोली लगाते हुए हार नहीं मानें और उधर इन खिलाड़ियों की धड़कन बढ़ती रहे और कुछ ही मिनटों में ये खिलाड़ी करोड़पति बन जाएं। तो चलिए ऐसे पांच खिलाड़ियों पर नज़र डालते हैं।
समीर रिज़वी
पिछले सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स में बड़ी रक़म में गए युवा बल्लेबाज़ समीर रिज़वी पर फिर से टीमों की नज़रें होंगी क्योंकि उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न में भी रिज़वी का बल्ला खूब गरजा है। उन्होंने 13 मैंचों में 468 रन बनाए और लीग में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने। लखनऊ फ़ाल्कंस के ख़िलाफ़ पहले ही मैच में रिज़वी ने मात्र 51 गेंद में आठ चौके और छह छक्कों की मदद से 89 रनों की बड़ी पारी खेली। इसके बाद गोरखपुर लायंस के ख़िलाफ़ उन्होंने मात्र 50 गेंद में तीन चौके और आठ छक्कों की मदद से 87 रन बना दिए। फ़ाइनल में उन्होंने 36 गेंद में 57 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। समीर की ये पारियों दिखाती हैं कि उन्होंने घरेलू स्तर पर विभिन्न टीमों के स्काउट्स को प्रभावित किया है।
स्वास्तिक चिकारा
उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के सबसे सफल बल्लेबाज़ और अपनी टीम मेरठ मेवरिक्स को इस सीज़न ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले बायें हाथ के ओपनर स्वास्तिक चिकारा को इस बार नीलामी में बड़ी रक़म मिल सकती है। चिकारा का यह सीज़न शानदार गया था, जिसमें उन्होंने 12 मैचों में 499 रन बना डाले थे। काशी रूद्राज के ख़िलाफ़ पहले ही मैच में उन्होंने मात्र 26 गेंद में 66 रन बना दिए, जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल थे। इसके बाद लखनऊ फ़ाल्कंस के ख़िलाफ़ उन्होंने 36 गेंद में चार चौके और आठ छक्कों की बदौलत 75 रनों की पारी खेली। इसके बाद काशी रूद्राज के ख़िलाफ़ फिर उनका बल्ला बोला और उन्होंने 27 गेंद में चार चौके और 10 छक्कों की बदौलत 85 रनों की बड़ी पारी खेल डाली। नोएडा किंग्स के ख़िलाफ़ फिर उनके बल्ले से 45 गेंद में 66 रनों की पारी आई। अगले मैच में गोरखपुर लायंस के ख़िलाफ़ चिकारा ने 68 गेंद में तीन चौके और 13 छक्कों की बदौलत 114 रन बना दिए। फ़ाइनल में कानपुर के ख़िलाफ़ फिर उनका बल्ला जमकर बोला और 191 रनों का पीछा कर रही मेरठ की टीम के लिए उन्होंने मात्र 31 गेंद में तीन चौके और पांच छक्कों की बदौलत 62 रनों की अहम पारी खेली। पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स में चुने गए चिकारा को अधिक मूल्य नहीं मिल पाया था, लेकिन इस बार उनकी क़िस्मत चमक सकती है।
शिवम सिंह
इस सूची में अगला नंबर ऑफ़ स्पिन ऑलराउंडर शिवम सिंह का आता है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शिवम का बल्ला खूब चला, जहां पर उन्होंने 10 मैचों में 45.50 की औसत से सबसे अधिक 366 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। डिंडिगुल ड्रैगंस के लिए खेलते हुए उन्होंने सिचेम मदुरई पैंथर्स के ख़िलाफ़ 57 गेंद में नाबाद 106 रनों की पारी खेली थी जिसमें छह चौके और 10 छक्के शामिल थे। इसके अगले ही मैच में उन्होंने निल्लई रॉयल किंग्स के ख़िलाफ़ 59 गेंद में 70 रन बनाए। अगले मैच में चेपॉक सुपर गिल्लिज के ख़िलाफ़ एलिमिनेटर में 49 गेंद में 64 रनों की पारी खेली। शिवम की इन्हीं पारियों की वजह से डिंडिगुल इस बार ख़िताब जीतने में सफल रही। शिवम पर चेन्नई सुपर किंग्स की भी नज़रें रहेंगी, जिन्हें ऋतुराज गायकवाड़ के जोड़ीदार के रूप में एक भारतीय ओपनर की ज़रूरत है।
प्रियांश आर्या
दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीज़न में अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक प्रभावित किया तो वह प्रियांश आर्य ही थे। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बायें हाथ के ओपनर बल्लेबाज़ ने इस लीग में खेले 10 मैचों में सबसे अधिक 608 रन बनाए। पुरानी दिल्ली 6 के ख़िलाफ़ पहले ही मैच में उन्होंने 30 गेंद में 57 रनों की पारी खेली। पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच बने आर्य ने इसके बाद सेंट्रल दिल्ली किंग्स के ख़िलाफ़ 51 गेंद में सात छक्के और तीन चौके सहित 82 रन बना डाले और फिर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने। अगले मैच में ईस्ट दिल्ली स्ट्राइकर्स के ख़िलाफ़ उन्होंने 32 गेंद में 53 रनों की पारी खेल डाली। पुरानी दिल्ली के ख़िलाफ़ अगले मैच में उन्होंने सीज़न का अपना पहला शतक लगाया। 55 गेंद में 107 रनों की पारी में उन्होंने नौ चौके और सात छक्के लगाए। आर्य का सफ़र यहीं नहीं रूका। सेंट्रल दिल्ली के ख़िलाफ़ उन्होंने फिर 42 गेंद में 88 रन बना दिए। फिर आया वो मैच जिसने दुनिया भर की नज़रें जम गई। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के ख़िलाफ़ साउथ दिल्ली ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 308 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया, जिसमें फिर आर्य के बल्ले से 50 गेंद में 120 रनों की पारी निकलकर आई।
अभिनव मनोहर
यह नाम तो आपने सुना ही होगा, अभिनव मनोहर अभी तक गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे थे, लेकिन अब वह नीलामी में आएंगे और उन पर बेशुमार दौलत की बरसात हो सकती है! उसकी वजह है मनोहर का महाराजा टी20 लीग में धमाकेदार प्रदर्शन। उन्होंने शिवमोगा लायंस के लिए खेलते हुए 10 मैचों में 84.50 की बेहतरीन औसत और 196.51 के स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल थे। वह लीग में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। मैसुरु वॉरियर्स के ख़िलाफ़ पहले ही मैच में उन्होंने 24 गेंद में 59 रनों की पारी खेली, जिसमें सात छक्के शामिल थे। अगले मैच में मैंगलोर ड्रैगंस के ख़िलाफ़ 34 गेंद में नाबाद 84 रन की पारी निकलकर आई जिसमें नौ छक्के शामिल रहे। हुबई टाइगर्स के ख़िलाफ़ उन्होंने अपने प्रदर्शन को आगे जारी रखा और मात्र 27 गेंद में 70 रन बनाए जिसमें नौ छक्के शामिल थे। गुलबर्गा मिस्टिक्स के ख़िलाफ़ उन्होंने एक और बेहतरीन पारी खेली और 34 गेंद में नौ छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन बनाकर अपनी टीम को 207 रनों का लक्ष्य हासिल कराया।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.