News

रवि शास्त्री: रोहित और कोहली की जगह टी20 टीम में युवाओं का शामिल करना चाहिए

पूर्व भारतीय कोच के अनुसार रोहित और कोहली को वनडे और टेस्ट में ज़्यादा ध्यान देना चाहिए

रवि शास्त्री ने इससे पहले कहा था कि रोहित की जगह पर हार्दिक को टी20 टीम का कप्तान होना चाहिए  AFP/Getty Images

रवि शास्त्री का मानना है कि भारत अपनी टी20 टीम के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा से आगे बढ़े, और अगली बार जब वे इस प्रारूप में खेलें तो बढ़िया प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करें।

Loading ...

शास्त्री से ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के रनऑर्डर शो में जब यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा," अगली बार भारतीय टीम जब भी टी20 मैच खेले तब युवा खिलाड़ियों को सीधे टीम में शामिल करना चाहिए। उन्हें (चयनकर्ताओं) अभी से इस बात पर ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए। साथ ही जितेश शर्मा और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को प्रमोशन मिलना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ी अपने आप को साबित कर चुके हैं। आप जानते हैं कि वे क्या हैं और क्या कर सकते हैं। हालांकि मैं उस (आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन करने वाले) दिशा में जाऊंगा ताकि उन्हें अवसर मिले। ऐसा कर के आप विराट को और रोहित को टेस्ट और वनडे के लिए तरोताज़ा रख सकते हैं। ।"

लेकिन तब क्या होगा, जब अगर रोहित और कोहली, केएल राहुल टी20 क्रिकेट खेलना चाहें?

शास्त्री ने तर्क दिया कि 2024 टी20 विश्व कप में अभी भी एक साल से अधिक का समय बचा है, चयन का मानदंड केवल "वर्तमान फ़ॉर्म" होना चाहिए।

उन्होंने कहा, "एक साल लंबा समय है। खिलाड़ी फ़ॉर्म में हो सकते हैं। फ़ॉर्म ग़ायब हो सकता है। आप उस समय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनेंगे और फिर निश्चित रूप से अनुभव मायने रखेगा, फ़िटनेस मायने रखेगी। फ़िलहाल यह मायने रखता है कि कौन फ़ॉर्म में है, कौन सुसंगत है, किसने रन बनाए हैं और कहां रन बनाए हैं।"

शास्त्री का यह भी मत था कि बैटिंग लाइन-अप में प्रत्येक स्थिति के लिए एक विशेषज्ञ बल्लेबाज़ होना चाहिए और खिलाड़ियों को अपरिचित भूमिकाओं में ज़बरदस्ती फ़िट नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों का टीम में अच्छा मिश्रण होना चाहिए।

शास्त्री ने कहा, "सही काम के लिए सही व्यक्ति होना चाहिए। यह एक ऐसा खिलाड़ी नहीं होना चाहिए जो अपनी फ्रेंचाइज़ी लिए तीन या चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करता है और जब आप भारत के लिए टीम चुनने की बात करते हैं तो अचानक आप उसे छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करवाते हैं या पारी की शुरुआत कराते हैं।

"साथ ही मैं बाएं हाथ-दाएं हाथ के बल्लेबाज़ी संयोजन के साथ जाना चाहता हूं। जैसे आप गेंद के साथ बाएं हाथ के गेंदबाज़ की तलाश करते हैं। मैं बल्ले के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को देखना चाहूंगा। आप इस आईपीएल को देखें, जिन टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके पास बाएं हाथ के अच्छे बल्लेबाज़ हैं।"

Ravi ShastriVirat KohliRohit SharmaYashasvi JaiswalTilak VarmaJitesh Sharma