मैथ्यू फ़ोर्ड ने जड़ा संयुक्त तौर पर वनडे का सबसे तेज़ अर्धशतक
फ़ोर्ड ने आरयलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे में मात्र 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया

आयरलैंड के ख़िलाफ़ डबलिन में दूसरे वनडे के दौरान वेस्टइंडीज़ के मैथ्यू फ़ोर्ड ने 16 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करते ही वनडे इतिहास का संयुक्त तौर पर सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ दिया और उन्होंने इस मामले में एबी डि विलियर्स की बराबरी कर ली। डि विलियर्स ने यह उपलब्धि 2015 में जोहैनसबर्ग में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 44 गेंदों पर 149 रनों की पारी खेलने के दौरान हासिल की थी।
एक समय पर फ़ोर्ड 13 गेंदों पर 42 रन बनाकर खेल रहे थे और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह डि विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। हालांकि फ़ोर्ड अगली गेंद मिस कर गए लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार दो गेंदों पर छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा कर लिया।
फ़ोर्ड ने 19 गेंदों पर कुल 58 रन बनाए जिसमें दो चौके और आठ छक्के शामिल थे, जिसका मतलब था कि उन्होंने 96.55 फ़ीसदी रन बाउंड्री के ज़रिए बनाए जो कि पुरूष वनडे में 50+ स्कोर में बाउंड्री के ज़रिए बनाए गए सर्वाधिक फ़ीसदी रन हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड आंद्रे फ़्लेचर के नाम था जिन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 2009 में 52 में से 50 रन (96.15 फ़ीसदी) बाउंड्री के ज़रिए बनाए थे।
फ़ोर्ड ने अपनी पारी की शुरुआत दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर की थी और इसके बाद उन्होंने जॉश लिटिल के एक ओवर में चार छक्के जड़े। फ़ोर्ड जब बल्लेबाज़ी के लिए आए थे तब 43.1 ओवर में वेस्टइंडीज़ का स्कोर 246 पर 5 था और फिर उन्होंने 47वें ओवर में वेस्टइंडीज़ का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। पारी समाप्त होने पर वेस्टइंडीज़ ने आठ विकेट के नुक़सान पर स्कोरबोर्ड पर 352 रन बना लिए थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.