News

वेस्‍टइंडीज़ दौरे से पहले एनसीए जाएंगे इशान किशन

उन्‍होंने 28 जून से होने वाली दलीप ट्रॉफ़ी से अपना नाम वापस ले लिया है

वेस्‍टइंडीज़ दौरे पर जाने से पहले किशन के पास एक लाल गेंद से क्रिकेट खेलते दिखेंगे  Associated Press

भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज़ इशान किशन और कुछ अन्‍य केंद्रीय करार वाले खिलाड़ी वेस्‍टइंडीज़ दौरे से पहले अगले सप्‍ताह स्‍ट्रेंथ और कंडीशनिंग के लिए बेंगलुरु स्थित एनसीए जाएंगे। भारत को वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ 12 जुलाई से दो टेस्‍ट, तीन वनडे और पांच टी20 खेलेगी। रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम 3 जुलाई को रवाना होगी।

Loading ...

आमतौर पर दो अंतर्राष्‍ट्रीय सीरीज़ के बीच अंतर होता है। ऐसे में केंद्रीय करार वाले खिलाड़ी जब घरेलू सीज़न नहीं होता है तो उन्‍हें एनसीए में अपनी फ़‍िटनेस का स्‍टेटस देने के लिए बुलाया जाता है।

दलीप ट्रॉफ़ी 28 जून से बेंगलुरु में होनी है और जिसका फ़ाइनल 12-16 जुलाई तक खेला जाना है। किशन ने इस घरेलू सीरीज़ से अपना नाम वापस ले लिया है।

पूर्वी क्षेत्र की टीम अलुर में मध्‍य क्षेत्र का पहले क्‍वार्टर फ़ाइनल में सामना करेगी, ऐसे में 24 वर्षीय बल्‍लेबाज़ के पास वेस्‍टइंडीज़ दौरे से पहले एक लाल गेंद से मैच खेलने का मौक़ा था। इस मैच से किशन चयनकर्ताओं को टेस्‍ट टीम में लगातार चयन के लिए लुभा सकते थे, ख़ासतौर से तब जब केएस भरत बल्‍ले से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन किशन ने दलीप ट्रॉफ़ी शुरू होने से कुछ दिन पहले नाम वापस ले लिया।

किशन ने अपना पिछला मैच 26 मई को मुंबई इंडियंस के लिए खेला था और वह विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में प्‍लेयिंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे। उनका अगला मैच अब बारबेडोस में 27 जुलाई को वनडे सीरीज़ का पहला मैच होगा।

Ishan KishanIndiaIndia tour of West Indies and United States of America