इशांत शर्मा पर मैच फ़ीस का 25% जुर्माना लगाया गया
IPL की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इशांत ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन किया है

गुजरात टाइटंस (GT) के गेंदबाज़ इशांत शर्मा पर SRH के ख़िलाफ़ रविवार को खेले गए मुक़ाबले के दौरान IPL आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उनके मैच फ़ीस का 25% जुर्माना लगाया गया है। साथ ही उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया है।
IPL की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इशांत ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन किया, जो "मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण, कपड़े, ग्राउंड इक्विपमेंट या अन्य फ़िटिंग्स के दुरुपयोग" से जुड़ा है। यह लेवल 1 का उल्लंघन था, जिसे इशांत ने स्वीकार कर लिया और मैच रेफ़री के फ़ैसले को मान लिया।
SRH के ख़िलाफ़ हैदराबाद में हुए मैच में इशांत ने चार ओवर में 53 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। उन्हें SRH की पारी के 13वें ओवर में वह मैदान से बाहर चले गए थे और उनकी जगह शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए थे।
इस सीज़न IPL में इशांत का गेंदबाज़ी प्रदर्शन काफ़ी महंगा रहा है। GT के लिए खेले तीन मैचों में उन्होंने आठ ओवर में 107 रन दिए हैं और सिर्फ़ एक विकेट लिया है।
SRH पर जीत के साथ GT अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। चार मैचों में यह उनकी तीसरी जीत थी, जबकि सीज़न की शुरुआत में उन्हें पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा था।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.