News

इटली ने T20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालिफ़ाई कर इतिहास रचा

इटली के साथ नीदरलैंड्स ने भी किया अपना स्थान पक्का, जर्सी रहा दुर्भाग्यशाली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ जो बर्न्स ने इटली की इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई (फ़ाइल फ़ोटो)  Getty Images

इटली ने अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले पुरुष T20 विश्व कप के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। यह पहली बार होगा जब वे विश्व कप का हिस्सा होंगे। उनके साथ नीदरलैंड्स ने भी इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफ़ाई किया है। दोनों टीमों ने यूरोपियन क्वालिफ़ायर में शीर्ष दो स्थान हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की।

Loading ...

पिछले चार T20 विश्व कप का हिस्सा रह चुके स्कॉटलैंड को जर्सी के ख़िलाफ़ आखिरी गेंद पर हार झेलनी पड़ी और वे क्वालिफ़ाई करने से चूक गए। उन्हें चार मैचों में सिर्फ़ एक मैच में जीत मिली।

आख़िरी मैच में एक विकेट से जीत के बावजूद जर्सी भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया क्योंकि एक अन्य मैच में नीदरलैंड्स ने इटली को हरा दिया। इटली और जर्सी दोनों के पास पांच-पांच अंक थे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते इटली 2026 T20 विश्व कप में जगह बनाने में सफल रहा।

JerseyItalyScotlandScotland vs JerseyICC Men's T20 World Cup Europe Region Final