जाडेजा ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का किया समर्थन
भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि टीम प्रबंधन जानता है एशिया कप में क्या प्लेयिंग इलेवन होगी

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा ने कोच राहुल द्रविड़ के दूसरे वनडे में सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने के निर्णय का समर्थन किया है।
जाडेजा ने तीसरे वनडे से पहले कहा, "यह सीरीज़ एशिया कप और विश्व कप से पहले हैं, जहां हम प्रयोग कर सकते हैं, हम नए संयोजनों को देख सकते हैं। एक बार जब हम एशिया कप और विश्व कप में खेलेंगे तो हम उस समय प्रयोग नहीं कर सकते। यह अच्छी चीज़ है कि हम इस समय टीम के संतुलन, ताक़त और कमज़ोरी के बारे में सोच सकते हैं।"
जाडेजा ने कहा कि दूसरे वनडे में मिली हार से टीम पर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और वे वापसी करने में सफल रहेंगे।
उन्होंने कहा, "हम हार से प्रभावित या निराश नहीं थे। हम अलग संयोजन को देख रहे हैं। हम अलग-अलग जगह पर बल्लेबाज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सीरीज़ में हम कुछ रिस्क या नया कर सकते हैं। हम एक हार से चिंतित नहीं है, हम अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ निकलवाने की कोशिश कर रहे हैं।"
जाडेजा ने साथ ही कहा कि टीम प्रबंधन के दिमाग़ मे है कि उनकी प्लेयिंग इलेवन क्या होने वाली है।
जाडेजा ने कहा, "कप्तान और टीम प्रबंधन जानते हैं कि वे किस संयोजन को देख रहे हैं। इसके बारे में कुछ भी उलझन नहीं है। हम प्रयोग की वजह से मैच नहीं हारे थे कई बार परिस्थिति भी मायने रखती हैं। मेरे नज़रिए में, एक हार से कोई उलझन या संदेह पैदा नहीं हो रहा है। हम जानते हैं कि एशिया कप में हमारा क्या संयोजन होने वाला है।"
जाडेजा ने कहा कि अगर टीम प्रबंधन किसी युवा को मौक़ा देना चाहता है तो वह भी बाहर बैठने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा, "मैं सारे मैच खेलना चाहता हूं। जितना मैं खेलूंगा उतना ही बेहतर निकलेगा लेकिन टीम की ज़रूरत कुछ और है। लेकिन अगर टीम चाहती है कि मैं बाहर बैठूं तो मैं ऐसा करूंगा। युवा खिलाड़ियों को भी अंतर्राष्ट्रीय अनुभव की ज़रूरत है, उन्हें भी मैच समय की ज़रूरत है।"
भारतीय टीम 2006 से वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ कोई वनडे सीरीज़ नहीं हारी है और ऑलराउंडर को उम्मीद है कि टीम यह रिकॉर्ड बरक़रार रखेगी।
जाडेजा ने कहा, "हम आत्मविश्वास से भरे हैं। हम दूसरा वनडे हारे लेकिन ऐसा चलता है। ऐसा हो सकता है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे।"
जाडेजा ने साथ ही युवा वेस्टइंडीज़ टीम की तारीफ़ की और कहा कि उनका भविष्य उज्जवल है।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वे बहुत युवा टीम है। जितना वे सीखेंगे उतना ही बेहतर होंगे। उनके पास बहुत युवा टीम है और वे सभी कौशल से भरे हैं। मुझे उम्मीद है कि वे भारतीय टीम से सीखेंगे। सभी सीनियर खिलाड़ी यहां पर खेल रहे हैं, तो उनको सीखने को मिलेगा। उनका भविष्य उज्जवल है।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.