News

जेसन गिलेस्पी बने पाकिस्तान टेस्ट मुख्य कोच; गैरी कर्स्टन ODI, T20I मुख्य कोच

अज़हर महमूद सहायक कोच बने रहेंगे

गैरी कर्स्टन वनडे और टी20 में होंगे टीम के मुख्य कोच  Hindustan Times/Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान की टेस्ट टीम का मुख्य कोच, वहीं पूर्व साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ गैरी कर्स्टन को सीमित ओवर टीमों का कोच बनाया गया है। पूर्व हरफ़नमौला अज़हर महमूद सहायक कोच के रूप में अपनी सेवाओं को जारी रखेंगे, जिन्हें न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ के लिए अस्थायी तौर पर नियुक्त किया गया था।

Loading ...

पूर्व कोच ग्रैंट ब्रैडबर्न इस साल जनवरी में अपने पद से हट गए थे और फिर शेन वॉटसन को मुख्य कोच बनाने के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि बाद में बात नहीं बनी और अब लाल और सफ़ेद गेंद की टीमों के लिए अलग-अलग कोच बनाया गया है।

यह घोषणा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने कहा, "हम मेडिकल साइंस में उतने आगे नहीं हैं, इसलिए हमारे देश में फ़िटनेस के मुद्दे हैं। हम सर्वश्रेष्ठ विकल्पों को चुनना चाहते थे ताकि देश के लिए सर्वश्रेष्ठ परिणाम आ सके। हमने जिनको चुना है, उनके रिकॉर्ड शानदार रहा है।"

Jason GillespieGary KirstenAzhar MahmoodPakistan