News

टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बनने वाले पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बने बुमराह

इससे पहले कपिल देव 1979-80 के दौरान नंबर-2 की रैंकिंग तक आए थे

बुमराह ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में 9 विकेट लिए थे  BCCI

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज़ बन गए हैं। बुमराह ने अपने टीम के साथी आर अश्विन को पीछे छोड़ शीर्ष रैंकिंग हासिल की। यह पहली बार है जब बुमराह ने नंबर एक रैंकिंग को अपना बनाया है। इससे पहले वह तीसरे स्थान तक आए थे।

Loading ...

वह शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बने हैं। इससे पहले दिसंबर 1979 से फ़रवरी 1980 तक कपिल देव रैंकिंग में नंबर-2 तक आए थे। ज़हीर ख़ान ने अक्तूबर-नवंबर 2010 में नंबर-3 रैंकिंग पर कब्ज़ा जमाया था।

बुमराह ने विशाखापटनम में खेले गए इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में नौ विकेट लिए थे। इसमें से छह विकेट पहली पारी में आए थे, जो सिर्फ़ 34 टेस्ट मैचों में उनका 10वां पांच-विकेट हॉल था।

बुमराह की प्लेयर ऑफ़ द मैच प्रदर्शन की मदद से भारत यह मैच जीतने में सफल रहा और सीरीज़ में 1-1 की बराबरी की। उन्होंने इस मैच के दौरान अपने 150 टेस्ट विकेट भी पूरे किए, जो कि सबसे तेज़ 150 विकेट पूरा करने का अब भारतीय रिकॉर्ड है।

बुमराह ने दूसरी पारी में भी तीन विकेट लिए थे और अश्विन के साथ मिलकर इंग्लिश टीम को लक्ष्य से बहुत पहले रोक दिए था।

बुमराह ने हैदराबाद के पहले टेस्ट में भी छह विकेट लिए थे। वह 10.67 की औसत से फ़िलहाल सीरीज़ में सर्वाधिक 15 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।

वहीं भारत के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल भी दोहरा शतक बनाकर 29वें नंबर के बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने लगभग 37 स्थानों की चढ़ाई की और यह उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग है।

दूसरे टेस्ट में दो अर्धशतक लगाने वाले इंग्लिश सलामी बल्लेबाज़ ज़ैक क्रॉली भी आठ स्थान चढ़कर 22वें स्थान पर आ गए हैं।

केन विलियमसन टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर उन्होंने अपनी स्थिति मज़बूत ही की है।

Jasprit BumrahYashasvi JaiswalZak CrawleyKane WilliamsonIndiaNew ZealandSouth AfricaEnglandIndia vs EnglandIndia vs EnglandNew Zealand vs South AfricaEngland tour of IndiaSouth Africa tour of New ZealandICC World Test Championship