News

ICC अवॉर्ड : बुमराह साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर, मांधना बनीं सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर

बुमराह ने 2024 में 12 टेस्ट में 71 विकेट चटकाए, जबकि मांधना ने महिला वनडे में सर्वाधिक 747 रन बनाए

Smriti Mandhana ने 2024 में वनडे में चार शतक लगाए  BCCI

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को ICC अवॉर्ड में साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है जबकि स्मृति मांधना साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर बनी हैं। शुक्रवार से जारी ICC अवॉर्ड की अंतिम दो घोषणाएं मंगलवार को होनी हैं जिसमें साल के टेस्ट क्रिकेटर और वनडे क्रिकेटर के नाम का ऐलान किया जाएगा, साल की ICC टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले बुमराह साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर बनने के भी प्रबल दावेदारों में से एक हैं।

Loading ...

बुमराह ने 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 टेस्ट में 14.92 की औसत से 71 विकेट चटकाए। बुमराह ने इस दौरान कुल 357 ओवर डाले और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 30.1 का रहा। एक कैलेंडर ईयर में कपिल देव, अनिल कुंबले और आर अश्विन के बाद बुमराह 70 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ़ चौथे भारतीय गेंदबाज़ भी बने।

ICC की रीलीज़ में बुमराह ने कहा, "मैं यह अवॉर्ड पाकर बेहद ख़ुश हूं। यह प्रारूप हमेशा ही मेरे दिल के क़रीब रहा है। पिछला साल काफ़ी अच्छा रहा जहां बहुत कुछ सीखने को भी मिला। इस साल काफ़ी क्रिकेट खेलकर मैं बेहद ख़ुश हूं और काफ़ी विकेट थे जो मेरे लिए ख़ास थे। लेकिन विशाखापट्टनम में ओली पोप का विकेट ज़्यादा ख़ास है क्योंकि इसने टूर्नामेंट का मोमेंटम हमारे पक्ष में झुका दिया।"

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी भी बुमराह के लिए बेहद ख़ास रही जहां भारत के 1-3 से हारने के बावजूद सर्वाधिक 32 विकेट लेने वाले बुमराह प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ बने। इस सीरीज़ के दौरान बुमराह ने 200 विकेट का आंकड़ा पार किया और ऐसा करने वाले वह भारत के 12वें गेंदबाज़ बने। बुमराह 20 (19.4) से कम औसत के साथ टेस्ट में कम से कम 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बने। बुमराह 2018 के बाद टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर बनने वाले पहले पुरुष भारतीय खिलाड़ी भी हैं। 2018 में विराट कोहली टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर के साथ ही क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर भी बने थे।

वहीं साल की महिला वनडे क्रिकेटर बनने वालीं भारतीय उपकप्तान मांधना को इससे पहले घोषित हुई साल की वनडे और T20I टीम में भी जगह मिली थी। मांधना ने 2024 में वनडे में 13 पारियों 747 रन बनाए। मांधना को इससे पहले 2018 और 2022 में साल की महिला क्रिकेटर भी चुना गया था।

पिछले साल मांधना वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वालीं महिला क्रिकेटर भी थीं। उन्होंने चार शतक भी लगाए जो कि महिला वनडे में रिकॉर्ड है और इसके साथ ही उन्होंने 100 से अधिक बाउंड्री (95 चौके और छह छक्के) भी लगाई। पिछले साल पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वह शतक बनाने से भी चूकी थीं।

मांधना ने साल की महिला वनडे क्रिकेटर चुने पर कहा, "मैं साल की महिला वनडे क्रिकेटर चुने जाने पर ICC की शुक्रगुज़ार हूं। मैं अपनी टीम के लिए योगदान देकर काफ़ी ख़ुश थी। मैं अपने परिवार और तमाम कोच के साथ साथ अपनी टीम की साथियों का भी आभार व्यक्त करना चाहती हूं जो अच्छे और ख़राब दोनों ही समय में मेरे साथ रहीं।"

Jasprit BumrahSmriti MandhanaIndia WomenIndia