बुमराह : यह अनुभव भविष्य में हमारे काम आएगा
बुमराह ने कहा कि इस सीरीज़ में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दी लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस जीत का हक़दार है

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली भारत को 3-1 से हार के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा कि भारतीय टीम ने इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को काफ़ी टक्कर दी और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़ियों को मिला अनुभव भविष्य में टीम के काम आएगा। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को जीत का हक़दार बताया।
बुमराह ने इस सीरीज़ में 32 विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ भी चुना गया। हाालंकि बुमराह अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन चोटिल हो गए और उन्होंने अपनी चोट को लेकर कहा कि कभी कभी अपने शरीर का सम्मान करना ज़रूरी होता है। सिडनी की विकेट एक ऐसी विकेट थी जहां तेज़ गेंदबाज़ों को काफ़ी मदद मिल रही थी और ख़ुद बुमराह ने माना कि उन्हें ऐसी विकेट पर गेंदबाज़ी ना कर पाने का मलाल है।
बुमराह ने कहा, "यह हताशापूर्ण है लेकिन कई बार आपको स्वीकार करना पड़ता है और अपने शरीर का सम्मान करना पड़ता है। सीरीज़ की सबसे मददगार विकेट पर गेंदबाज़ी करना सुखद अनुभव होता। पहली पारी के बाद थोड़ी परेशानी हो गई थी।"
बुमराह दूसरे दिन लंच के बाद स्कैन के लिए गए थे और वह थोड़ी देर बाद लौट आए थे। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया था कि बुमराह को पीठ में ऐंठन है। बुमराह तीसरे दिन बल्लेबाज़ी करने आए थे लेकिन वह चौथी पारी में गेंदबाज़ी के लिए नहीं आए। मैच की समाप्ति के बाद प्रेस वार्ता में भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बताया कि फ़ीज़ियो बुमराह की निगरानी कर रहे हैं ऐसे में अभी उनकी फ़िटनेस को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है।
बुमराह के बिना भारत को चौथी पारी में 161 के स्कोर का बचाव करना था जो कि कहीं से भी आसान नहीं रहने वाला था लेकिन बुमराह ने कहा कि टीम के बीच जीत का विश्वास रखने की चर्चा हुई थी।
बुमराह ने कहा, "हम एक गेंदबाज़ कम थे इसलिए अन्य गेंदबाज़ों को अपने ऊपर अतिरिक्त ज़िम्मेदारी लेनी थी। चर्चा यही था कि हमें विश्वास का साथ नहीं छोड़ना है। पहली पारी में भी गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हमने इस सीरीज़ में काफ़ी अच्छी लड़ाई लड़ी, आज भी हम गेम बने हुए थे। इस सीरीज़ से काफ़ी कुछ सीखने को मिला है। काफ़ी युवा खिलाड़ी हमारी टीम में आए हैं और उन्होंने जो कुछ सीखा है इसका लाभ भी भविष्य में मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया इस जीत का हक़दार है और उन्होंने इस सीरीज़ में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हम दोबारा एकत्रित होंगे और आगे का सफ़र तय करेंगे।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.