News

रांची टेस्ट में नहीं खेलेंगे बुमराह

चोट के कारण राहुल भी बाहर, मुकेश की वापसी

बुमराह ने इस सीरीज़ में 80.5 ओवर किए हैं  BCCI

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट के लिए आराम दिया गया है, जो कि 23 फ़रवरी से रांची में खेला जाएगा। वहीं जांघ की चोट के कारण दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल को अभी भी पूरा फ़िटनेस प्राप्त नहीं हुआ है और वे चौथे टेस्ट में भी नज़र नहीं आएंगे। धर्मशाला में होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले उनकी फ़िटनेस की जांच की जाएगी, तभी वह आख़िरी टेस्ट के लिए टीम में शामिल हो सकेंगे।

Loading ...

बुमराह ने पिछले तीन टेस्ट में 80.5 ओवर गेंदबाज़ी की है। आने वाले IPL सीज़न और टी20 विश्व कप को देखते हुए उनका वर्कलोड मैनेज किया गया है। इससे पहले उन्हें राजकोट के तीसरे टेस्ट में ही आराम देने की बात चली थी, लेकिन तब सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर था और भारतीय टीम उन्हें बाहर करने का जोखिम नहीं लेना चाहती थी। राजकोट टेस्ट को 434 रनों के बड़े अंतर से जीतकर भारत सीरीज़ में फ़िलहाल 2-1 से आगे है।

तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार रांची में भारतीय टीम से फिर से जुड़ गए हैं, जिन्हें बंगाल का आख़िरी रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेलने के लिए राजकोट टेस्ट से पहले रिलीज़ किया गया था। उन्होंने बिहार के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में करियर का सर्वश्रेष्ठ 10/50 का आंकड़ा दर्ज किया।

 ESPNcricinfo Ltd

बुमराह ने इस सीरीज़ में 14 की औसत से सर्वाधिक 17 विकेट लिए हैं। विशाखापटनम के दूसरे टेस्ट में नौ विकेट लेकर वह प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे।

मुकेश ने हैदराबाद के दूसरे टेस्ट में सिर्फ़ एक विकेट लिया था। अब देखना होगा कि मोहम्मद सिराज के साथी के रूप में वह खेलते हैं या फिर आकाश दीप को मौक़ा दिया जाएगा। आकाश ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ हुई सीरीज़ में इंडिया ए के लिए सर्वाधिक 11 विकेट लिए थे। एक विकल्प हो सकता है कि भारत चार स्पिनरों और सिर्फ़ एक तेज़ गेंदबाज़ सिराज के साथ जाए।

वहीं राहुल की अनुपस्थिति में रजत पाटीदार को भारतीय मध्यक्रम में एक मौक़ा और मिल सकता है, जिनके लिए यह डेब्यू सीरीज़ कुछ ख़ास नहीं गया है।

Jasprit BumrahKL RahulMukesh KumarAkash DeepIndiaEnglandIndia vs EnglandEngland tour of IndiaRanji TrophyICC World Test Championship