जसप्रीत बुमराह हैं वापसी को तैयार
अगले महीने आयरलैंड के ख़िलाफ़ खेली जानी वाली टी20 सीरीज़ में बुमराह का चयनित होना लगभग तय है

लंबे इंतज़ार के बाद जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से मैदान पर अपनी चमक बिखरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अगले महीने भारत 18, 20 और 23 तारीख़ को आयरलैंड के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ खेलने वाला है। इस बात की पूरी उम्मीद है कि बुमराह को उस सीरीज़ के लिए चयनित किया जाएगा। इस सप्ताह के अंत तक उस श्रृंखला के लिए टीम का एलान किया जा सकता है।
मार्च में बुमराह की पीठ की सर्जरी हुई थी। वह पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए घरेलू टी20 सीरीज़ के बाद से नहीं खेले हैं। बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मेडिकल स्टाफ़ द्वारा पहले यह तय किया गया था कि बुमराह 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में वापसी करेंगे लेकिन अब उम्मीद है कि बुमराह आयरलैंड के ख़िलाफ़ भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।
पिछले सप्ताह बीसीसीआई ने अपने मेडिकल रिलीज़ में यह कहा था कि नेट्स में बुमराह पूरी ताक़त के साथ गेंदबाज़ी कर रहे हैं। तब ही यह पता चला गया था कि मैदान पर बुमराह की वापसी काफ़ी जल्द होने वाली है। बुमराह ने अप्रैल से अपना रिहैब शुरू किया था और उसके बाद से ही बुमराह अपनी गेंदबाज़ी के कार्यभार को धीरे-धीरे बढ़ा रहे थे।
अगर बुमराह आयरलैंड टी20 सीरीज़ खेलने जाते हैं तो यह उनके लिए आयरलैंड की धरती पर दूसरा दौरा होगा। हालांकि 2018 में जब उन्होंने आयरलैंड में पहला टी20 मैच खेला था, तब उनकी उंगली में गंभीर चोट आई थी, जिसके कारण वह उसी साल इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा पाए थे।
बुमराह की वापसी होने के बाद भारत के लिए 2023 वनडे विश्व कप की तैयारियों को ज़ोर मिलेगा। इसके अलावा यह भी उम्मीद है कि मोहम्मद शमी एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद से ही शमी को रेस्ट दिया गया था।
Nagraj Gollapudi is news editor at ESPNcricinfo
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.