बुमराह : शुरुआती दो ओवर में कॉन्स्टास को 6-7 बार आउट करने का मौक़ा बना था
बुमराह ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में गेंदबाज़ी करना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है

जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कभी महसूस नहीं किया कि वह विकेट से दूर हैं जब अपना डेब्यू मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय सैम कॉन्स्टास ने भारत के इस चैंपियन तेज़ गेंदबाज़ पर आक्रामक शॉट लगाए, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कभी कभार ही देखने को मिलता है।
बुमराह ने कहा कि चौथे टेस्ट के पहले दिन कॉन्स्टास के साथ उनकी दिलचस्प जंग हुई, लेकिन उन्हें लगा कि वह पहले दो ओवरों में छह-सात बार उन्हें आउट कर सकते थे।
कॉन्स्टास ने 65 गेंदों में 60 रन की शानदार पारी खेली और इस दौरान कुछ अलग शॉट भी लगाए। उन्होंने बुमराह की गेंद पर दो छक्के लगाए। यह तीन साल में पहली बार था जब बुमराह को टेस्ट क्रिकेट में किसी ने छक्का लगाया था।
बुमराह ने चैनल 7 से कहा, "मैं इसे उस हिसाब से नहीं सोचता। हां, मैंने अच्छा महसूस किया है और नतीजे मेरे पक्ष में रहे हैं, लेकिन मैंने अलग-अलग जगहों पर इससे भी बेहतर गेंदबाज़ी की है। क्रिकेट ऐसा ही है, कभी आप सही ढंग से अनपी रणनीति को अमली जामा नहीं पहना पाते और आप विकेट ले लेते हैं, और कभी आप सही ढंग से अमल कर रहे होते हैं लेकिन आपको विकेट नहीं मिलते। मेरा मानना है कि यह सब संतुलित हो जाता है।"
उन्होंने कहा, "मैंने इसका बहुत अनुभव किया है। मैंने 12 साल से ज़्यादा T20 क्रिकेट खेला है।"
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक 24 विकेट लेने वाले बुमराह ने कहा, "कॉन्स्टास एक दिलचस्प बल्लेबाज़ हैं और मैंने हमेशा महसूस किया कि मैं खेल में हूं। कभी भी ऐसा नहीं लगा कि मैं विकेट से दूर हूं।
"शुरुआत में लगा कि पहले दो ओवरों में मैं उन्हें 6-7 बार आउट कर सकता था, लेकिन क्रिकेट ऐसा ही है। कभी आपका प्लान काम कर जाता है और अच्छा लगता है, और कभी अगर ऐसा नहीं होता तो वही व्यक्ति आलोचना भी झेलता है।मुझे नई चुनौतियां पसंद हैं, मैं हमेशा नई चुनौतियों का इंतज़ार करता हूं।"
ऑस्ट्रेलिया में अपने वनडे डेब्यू को याद करते हुए बुमराह ने कहा कि यह देश हमेशा उनके अंदर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाता है।
उन्होंने कहा, "यह हमेशा आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर मजबूर करता है। मैंने यहां 2018 में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ खेली थी और 2016 में वनडे डेब्यू किया था। यह काफी चुनौतियां लेकर आता है क्योंकि पिचें सपाट होती हैं, कूकाबुरा गेंद नई गेंद के साथ थोड़ा स्विंग करती है और फिर कुछ नहीं करती। इसलिए आपकी सटीकता की परीक्षा होती है, मौसम आपकी फ़िटनेस और धैर्य की परीक्षा लेता है। जब आप इन सब पर काबू पाते हैं, तो यह आपको बेहतर खिलाड़ी बना देता है।"
पहली पारी में 4 विकेट लेकर 99 रन देने वाले बुमराह ने स्टीव स्मिथ की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक चुनौतीपूर्ण बल्लेबाज़ हैं।
उन्होंने कहा, "वह (स्मिथ) हमेशा चुनौती पेश करते हैं। वह अपरंपरागत हैं, कुछ-कुछ मेरे जैसे। वह पारंपरिक बल्लेबाज़ नहीं हैं। कभी वह शफ़ल करते हैं, कभी नहीं। यह एक नई चुनौती पेश करता है। वह मैदान के अलग-अलग हिस्सों में रन बनाते हैं, इसलिए आपको लगातार अच्छी गेंदबाज़ी करनी होती है।मैंने उनके खिलाफ सभी प्रारूप में अच्छी लड़ाई लड़ी है। वह खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और इस फॉर्मेट में उन्हें गेंदबाज़ी करना हमेशा मुश्किल होता है।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.