दीवाली के आस-पास के विंडो में डब्ल्यूपीएल 2 होना संभव
होम-अवे फ़ॉर्मेट के आधार पर आयोजित हो सकता है डब्ल्यूपीएल का अगला सीज़न

विमेंस प्रीमियर लीग का अगला सीज़न होम-अवे फ़ॉर्मेट के आधार पर खेला जा सकता है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने संकेत दिए कि यह इसी साल दीवाली के दौरान हो सकता है।
उन्होंने कहा, "महिला क्रिकेट का अपना फ़ैनबेस है और यह समय बढ़ने के साथ और भी बढ़ता जाएगा। हम अगले डब्ल्यूपीएल को होम-अवे फ़ॉर्मेट के आधार पर कराने का सोच रहे हैं, जो इस साल दीवाली के आस-पास संभव हो सकता है।"
डब्ल्यूपीएल का पहला संस्करण 4 मार्च से 26 मार्च के बीच मुंबई में हुआ था, जिसमें मुंबई इंडियंस विजेता बनकर उभरी थी। नॉकआउट मैचों के दौरान मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ख़ूब भीड़ आई थी।
2023 में दीवाली 12 नवंबर को है। इसी दौरान भारत में वनडे विश्व कप भी होना है, जो कि 5 अक्तूबर से 19 नवंबर के बीच देश के 12 शहरों में आयोजित होगा। तो यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या इसको विश्व कप के दौरान ही आयोजित किया जाएगा या उसके बाद।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.