News

ससेक्स की तरफ़ से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे जयदेव उनादकट

चेतेश्वर पुजारा भी इसी टीम की तरफ़ से काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेते हैं

उनादकट के लिए काउंटी चैम्पियनशिप में यह पहला कार्यकाल होगा  PTI

तेज गेंदबाज़ जयदेव उनादकट ने काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के टीम के साथ अनुबंध किया है। उनादकट के लिए काउंटी चैम्पियनशिप में यह पहला कार्यकाल होगा। भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा भी इसी टीम के लिए खेलते हैं।

Loading ...

उनादकट ससेक्स के शेष चार मैचों में से कम से कम तीन मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिसकी शुरुआत 3 सितंबर को डरहम के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले मैच से होगी। हालांकि अगर वह एक अक्तूबर से शुरू हो रहे ईरानी कप में सौराष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए लौटते हैं, तो वह टीम का अंतिम मैच नहीं भी खेल सकते हैं।

उनादकट ने एक बयान में कहा, "मैं टीम की हालिया सफलता पर नज़र रख रहा हूं और पॉल [फ़ारब्रेस, ससेक्स के मुख्य कोच] के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई और ऐसा लगता है कि मैं निश्चित रूप से टीम के लिए कुछ अच्छा कर सकता हूं। इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप एक अद्भुत विरासत है। मैं इस अवसर का लाभ उठाने के लिए उत्सुक था और ऐसा लगता है कि करियर के इस बिंदु पर यह मेरे लिए सही समय है।"

"मुझे उम्मीद है कि पिछले कुछ सीज़न से ससेक्स का प्रतिनिधित्व करते हुए मेरे प्रिय मित्र चेतेश्वर ने जो गौरव बढ़ाया है, वह और भी आगे जाएगा और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे उम्मीद है टीम को मैच जीतने में मदद मिलेगी।"

उनादकट हाल ही में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों में भारत के लिए खेले थे, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिली थी। हालांकि उन्होंने वनडे सीरीज़ के दौरान एक मैच खेला था और उसमें वह सफल रहे थे।

31 साल के उनादकट ने चार टेस्ट सहित 103 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। उन्होंने 22.58 की औसत और 2.94 की इकॉनमी से 382 प्रथम श्रेणी विकेट लिए हैं।

उन्होंने 2020 में सौराष्ट्र को अपना पहला रणजी ट्रॉफ़ी ख़िताब दिलाया था और उस साल 67 विकेट लिए थे, जो एक सीज़न में किसी भी तेज़ गेंदबाज़ द्वारा सबसे अधिक है।

इसके बाद उन्होंने इसी साल बंगाल के ख़िलाफ़ रणजी फ़ाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहते हुए सौराष्ट्र को दूसरा ख़िताब दिलाया।

ससेक्स के मुख्य कोच फ़ारब्रेस ने कहा, "हमें ख़ुशी है कि जयदेव हमारे साथ जुड़ेंगे। वह एक गुणवत्तापूर्ण गेंदबाज़ हैं और सीज़न के रोमांचक समय में हमारी टीम में शामिल होने के लिए बहुत ही सही खिलाड़ी हैं।"

Jaydev UnadkatSussex Under-19sCounty Championship Division Two