WCPL 2024 में खेलेंगी जेमिमाह रॉड्रिग्स और शिखा पांडे
दोनों खिलाड़ी ट्रिनिबैगो नाइट राइडर्स (TKR) का हिस्सा होंगी

भारतीय बल्लेबाज़ जेमिमाह रॉड्रिग्स और अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ शिखा पांडे 2024 के महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) में ट्रिनिबैगो नाइट राइडर्स (TKR) की तरफ़ से खेलेंगी। यह पहली बार होगा जब ये दोनों खिलाड़ी WCPL का हिस्सा होंगी। पिछले साल ऑफ़ स्पिनर श्रेयंका पाटिल WCPL में गयाना एमेजॉन वॉरियर्स (GAW) की तरफ़ से खेलने वाली पहली भारतीय बनी थीं।
रॉड्रिग्स ने कहा, "यह पहली बार होगा, जब मैं WCPL में खेलूंगी और इसके लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। नाइट राइडर्स फ़्रैंचाइज़ी की विरासत वैश्विक है और वे 2022 में WCPL की विजेता भी बनी थीं। यह टूर्नामेंट मेरे विश्व कप तैयारियों का भी हिस्सा होगा क्योंकि इस टूर्नामेंट में दुनिया की कुछ बड़ी खिलाड़ी खेलेंगी।"
नाइट राइडर्स समूह के CEO वेंकी मैसूर ने इस मौक़े पर कहा, "हम विश्व के कुछ बड़े नामों को अपने साथ जोड़कर बहुत ख़ुश हैं। डिएंड्रा डॉटिन इस टीम की फिर से अगुवाई करेंगी। वह एक बेहतरीन लीडर हैं और उन्होंने 2022 में कप्तान और खिलाड़ी के रूप में हमें ख़िताब जिताने में एक अहम भूमिका निभाई थी।"
उन्होंने आगे कहा, "जेमिमाह रॉड्रिग्स और शिखा पांडे हमारी टीम को और मज़बूत करेंगी। मैं इसके लिए BCCI को भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इन खिलाड़ियों को मंजूरी दी।"
TKR की इस टीम में मेग लानिंग और जेस जॉनासन जैसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हैं। इस साल का WCPL 21 से 29 अगस्त के बीच ट्रिनिडैड के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेला जाएगा, जिसमें TKR और GAW के साथ बारबेडोस रॉयल्स तीसरी टीम होगी। इस टूर्नामेंट में फ़ाइनल सहित कुल सात मैच खेले जाएंगे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.