अगले साल वेस्टइंडीज़ दौरे से वापसी कर सकते हैं आर्चर
कोहनी की चोट से जूझ रहे गेंदबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया

जोफ़्रा आर्चर ने कहा है कि इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ टिम ब्रेसनेन से बातचीत के बाद वह अपनी चोट को लेकर थोड़ा घबरा गए थे। हालांकि उन्हें विश्वास है कि वह मार्च, 2022 में होने वाले वेस्टइंडीज़ दौरे तक फ़िट हो जाएंगे।
आर्चर ने 'डेली मेल' के अपने कॉलम में लिखा है कि उन्होंने हाल ही में ब्रेसनेन से बात की, जो अपने पूरे करियर के दौरान कोहनी की चोट के कारण परेशान रहे थे। आर्चर ने लिखा कि ब्रेसनेन का अनुभव डरा देने वाला है। उन्हें इस चोट के कारण तीन बार सर्जरी से भी गुज़रना पड़ा लेकिन फिर भी वह कभी सफलतापूर्वक वापसी नहीं कर पाए।
आर्चर लिखते हैं, "मैंने उनसे बातचीत की और उसके बाद थोड़ा सा घबरा गया। उनका अनुभव निश्चित रूप से डरावना है, लेकिन मुझे विश्वास है कि मैं जल्द ही वापसी करूंगा। यह अच्छी बात है कि इस चोट के कारण मेरी रोज़ाना की ज़िंदगी प्रभावित नहीं हुई है।"
उन्होंने आगे लिखा, "जब मुझे यह ख़बर मिली कि मैं पूरे साल नहीं खेल पाऊंगा, तो मैं निराश हो गया था। लेकिन मैं यह भी मानता हूं कि किसी भी चीज़ के होने का कोई कारण होता है और इस चोट के कारण ज़्यादा कुछ नहीं बदलने वाला है।"
आर्चर ने जोर देकर कहा कि चोट के कारण वह टेस्ट क्रिकेट को छोड़ नहीं देंगे। "मैंने पहले भी कहा है कि टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण फ़ॉर्मेट है और मेरे इस विचार में कोई बदलाव नहीं आया है। भारत के ख़िलाफ़ एक महत्वपूर्ण सीरीज़ चल रही है और उससे बाहर होना निराशाजनक है। इसके अलावा मैं ऐशेज़ और टी20 विश्व कप में भी नहीं भाग ले पाऊंगा। लेकिन मैं अभी सिर्फ़ 26 साल का हूं और अपने भविष्य के करियर के प्रति आशान्वित हूं।"
इंग्लैंड को अगले साल मार्च में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.