News

अफ़ग़ानिस्तान के प्रमुख कोच बने रहेंगे जॉनथन ट्रॉट

ट्रॉट के पहले कार्यकाल में अफ़ग़ानिस्तान ने 50 में से 19 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते थे

अभ्यास सत्र के दौरान ट्रॉट (फ़ाइल फ़ोटो)  ICC/Getty Images

अफ़ग़ानिस्तान के मुख्य कोच के रूप में पहला कार्यकाल सफलतापूर्वक ख़त्म करने के बाद जॉनथन ट्रॉट अपने पद पर बने रहेंगे। अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB ) ने उनका कॉन्ट्रैक्ट एक साल के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले उन्हें जुलाई 2022 में डेढ़ साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला था, जो 2023 के आख़िरी दिन समाप्त हुआ। अब वह 2024 में भी पूरे साल अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ बने रहेंगे।

Loading ...

अफ़ग़ानिस्तान ने पिछले साल हुए वनडे विश्व कप के दौरान पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड्स जैसी टीमों को हराया। वह विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने के भी क़रीब थे, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने एक अविश्वसनीय पारी खेलकर मैच का रूख़ मोड़ दिया था। इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान को विश्व कप में सिर्फ़ एक जीत ही नसीब हुई थी।

विश्व कप के बाद ESPNcricinfo से बात करते हुए ट्रॉट ने कहा था, "इस टीम के साथ मैंने अपने समय का पूरा लुत्फ़ उठाया है। हम इस सफलता को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।"

यह पहली बार था, जब ट्रॉट किसी सीनियर राष्ट्रीय टीम के प्रमुख कोच बने थे और उन्हें भरपूर सफलता मिली। ट्रॉट के कार्यकाल में अफ़ग़ानिस्तान ने 23 वनडे में से आठ वनडे जीते, जिसमें बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहली सीरीज़ जीत भी शामिल है। वहीं 26 टी20आई में उनको 11 में जीत मिली, जिसमें पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहली सीरीज़ जीत भी शामिल है।

अफ़ग़ानिस्तान फ़िलहाल यूएई के ख़िलाफ़ तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेल रहा है, जहां दो मैचों के बाद सीरीज़ 1-1 से बराबर है। इसी महीने अफ़ग़ानिस्तान को भारत के भी ख़िलाफ़ तीन मैचों की टी20आई सीरीज़ खेलनी है और फिर मुख्य चुनौती जून में होने वाला टी20 विश्व कप है।

Jonathan TrottAfghanistanICC Cricket World Cup