News

भारत के ख़‍िलाफ़ टी20 डेब्‍यू को तैयार क्रिस ग्रीन

जॉश फ़‍िलिप, बेन मैक्‍डरमॉट, क्रिस ग्रीन और बेन ड्वारश्विस सीरीज़ के अंत में शामिल होंगे और कई खिलाड़ी स्वदेश लौटेंगे

क्रिस ग्रीन 30 वर्ष की उम्र में टी20 डेब्‍यू को तैयार  Getty Images

न्यू साउथ वेल्स और सिडनी थंडर के ऑफ़ स्पिनर क्रिस ग्रीन टी20 टीम में बुलाए जाने के बाद भारत में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पदार्पण की संभावना के कगार पर हैं।

Loading ...

विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जॉश फ़‍िलिप, बेन मैक्डरमॉट और तेज़ गेंदबाज़ बेन ड्वारश्विस भी इस भारतीय दौरे में शामिल हो रहे हैं, खिलाड़ियों का समूह मंगलवार को गुवाहाटी में तीसरे मैच के बाद रवाना हो रहा है।

शॉन ऐबट, जॉश इंग्‍लस, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मार्कस स्‍टॉयनिस, स्‍टीवन स्मिथ और ऐडम जै़म्‍पा घर वापस लौट रहे हैं जिसका मतलब है कि ट्रेविस हेड ही अकेले खिलाड़ी होंगे जो वनडे विश्‍व कप टीम में शामिल थे। वह अगले महीने पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ होने वाले पहले टेस्‍ट में भी खेलेंगे।

मैक्डरमॉट और फ़‍िल‍िप भारत पहुंच चुके हैा जबकि ड्वर्शुइस रायपुर में टीम के साथ जुड़ेंगे।

टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस उन खिलाड़ियों की मांगों के प्रति सहानुभूति रखते हैं जो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।

एससीजी में विश्‍व कप ट्रॉफ़ी इवेंट के दौरान कमिंस ने कहा, "अभी कुछ व्‍यस्‍त महीने हो गए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए अभी भी कुछ मैच बचे हैं और युवा लड़कों के पास मौक़ा है कि वह टीम में जगह बनाए और खु़द को साबित करें।"

"अभी भी महत्वपूर्ण दौरे हैं जहां आपको बहुत कुछ मिलेगा, लेकिन वे इंसान हैं, रोबोट नहीं, इसलिए विश्व कप में सब कुछ लगाना और फिर कुछ दिन बाद खेलना शायद 100 प्रतिशत सही नहीं है।"

30 वर्षीय ग्रीन ने बड़े पैमाने पर विश्व प्रसिद्ध टी20 क्रिकेटर के रूप में अपना नाम बनाया है, हालांकि पिछले 12 महीनों में वह न्यू साउथ वेल्स की शेफ़ील्ड शील्ड टीम में एक नियमित खिलाड़ी बन गए हैं। बीबीएल में उन्होंने थंडर के लिए 29.56 की औसत और 7.14 की इकॉनमी रेट से 66 विकेट लिए हैं।

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ फ़‍िलिप को लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में सबसे रोमांचक क्रिकेटरों में से एक माना जाता है और उन्होंने 2021 की शुरुआत में न्यूज़ीलैंड के ख़ि‍लाफ़ अपना पहला टी20ई खेला। उन्होंने अपने दूसरे और तीसरे टी20आई में 45 और 43 रनों की प्रभावशाली पारियां खेलीं, लेकिन अगली सात पारियों में वह 13 रन से अधिक का स्‍कोर पार नहीं कर पाए।

मैक्डरमॉट इनमें सबसे अनुभवी हैं, जिन्होंने पांच वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं। ड्वारश्विस के नाम एक टी20आई है जो उन्‍होंने पिछले साल पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ खेला था।

Chris GreenJosh PhilippeBen McDermottBen DwarshuisAustraliaAustralia tour of India

ऐंड्रयू मैक्‍ग्‍लेशन ESPNcricinfo में डिप्‍टी एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।