News

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ से बाहर हो सकते हैं केन विलियमसन

विलियमसन ने इस सीरीज़ के दौरान टी20 क्रिकेट में वापसी की थी और पहले दो मैच खेले थे

विलियमसन ने पिछले मैच में रिटायर हर्ट होने से पहले 15 गेंदों में 26 रन बनाए थे  Getty Images

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ के बाक़ी बचे मैचों से बाहर हो सकते हैं। उन्हें दूसरे टी20आई में बल्लेबाज़ी के दौरान दाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हुआ था और वह रिटायर हर्ट हुए थे।

Loading ...

रविवार को हैमिल्टन में हुए इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 21 रनों से हराया था और 2-0 की बढ़त ली थी। रिटायर हर्ट होने से पहले विलियमसन ने इस मैच में 15 गेंदों पर 26 रन बनाए थे, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था।

विलियमसन फ़िलहाल अपने घर लौट गए हैं और सोमवार को उनका स्कैन होना था। तीसरे मैच में उनका ना खेलना लगभग तय है, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि वह बाक़ी के बचे मैचों का भी हिस्सा ना हों। न्यूज़ीलैंड को इस टी20 सीरीज़ के बाद साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है और वह सीरीज़ विलियमसन की प्राथमिकता में है।

न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "यह वही पैर है, जहां पर आईपीएल के दौरान उनके घुटने में भी चोट लगी थी और वह छह महीने तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहे थे। वह घर लौट गए हैं और आज (सोमवार को) उनका स्कैन होने वाला है। अभी तक स्कैन के परिणामों का मुझे नहीं पता चल पाया है, इसलिए मैं इसमें ज़्यादा-कुछ नहीं बता सकता। विल यंग इस सीरीज़ का आगे हिस्सा होंगे और तीसरे मैच के दौरान केन (विलियमसन) टीम के साथ नहीं रहेंगे। स्कैन के परिणामों के आधार पर ही हम केन के आगे सीरीज़ में खेलने पर फ़ैसला करेंगे, हालांकि उनके खेलने की संभावना बहुत कम है। अभी हमारी प्राथमिकता साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ है।"

भले ही यंग, विलियमसन की जगह दल मे शामिल होंगे, लेकिन स्टीड ने संकेत दिए हैं कि अंतिम एकादश में टिम साइफ़र्ट के शामिल होने की संभावना अधिक है। ऐसे में साइफ़र्ट, डेवन कॉन्वे की जगह विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी भी संभाल सकते हैं।

स्टीड ने बताया है कि ट्रेंट बोल्ट टी20 विश्व कप की उनकी योजनाओं का हिस्सा हैं। बोल्ट ने 2022 विश्व कप सेमीफ़ाइनल के बाद कोई टी20आई नहीं खेला है और वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी हिस्सा नहीं हैं। वह ILT20 में MI एमिरेट्स टीम का हिस्सा हैं।

न्यूज़ीलैंड को फ़रवरी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन मैचों की सीरीज़ खेलनी है, जो ILT20 के तुरंत बाद होगा। हालांकि इस सीरीज़ में भी बोल्ट की खेलने की संभावना बहुत कम है।

Kane WilliamsonTim SeifertPakistanNew ZealandNew Zealand vs PakistanPakistan tour of New Zealand