News

विश्व कप के वॉर्म अप मैचों का विलियमसन ज़्यादा से ज़्यादा लाभ उठाना चाहते हैं

न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड का मानना है कि साउदी विश्व कप के दूसरे या तीसरे मैच से उपलब्ध रहेंगे

बल्लेबाज़ी का अभ्यास करने जाते विलियमसन  Getty Images

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ उठाने के लिए योजना बनाई है। वह छह महीने की छुट्टी के बाद धीरे-धीरे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। मार्च में आईपीएल के शुरुआती मैच के दौरान एसीएल की चोट के बाद विलियमसन एक्शन में लौट रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वह "अच्छी प्रगति कर रहे हैं" लेकिन अभी भी थोड़ा दर्द बना हुआ है।

Loading ...

उन्होंने टीम के भारत के लिए रवाना होने से पहले बुधवार को कहा, "अभ्यास मैचों में मैं ख़ुद के लिए और टीम के लिए ज़्यादा से ज़्यादा काम करना चाहता हूं। मैं उन मैचों में अपनी भागीदारी बढ़ाने का प्रयास करूंगा। हमारे पहले मैच से पहले हमें दो अभ्यास मैच खेलने हैं। उन मैचों के दौरान मैं अपनी दौड़, फ़ील्डिंग और बल्लेबाज़ी पर काम करना चाहता हूं।"

"कार्यभार बढ़ता जाएगा। हालांकि पिछले कुछ हफ़्तो में मैं वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे अभी तक मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला है। मुझे वहां गेम मोड में जाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा।"

हालांकि विलियमसन अभी भी विश्व कप में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपना पहला मुक़ाबला खेलने से पहले कुछ कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, जिसका उन्होंने जिक्र भी किया।

उन्होंने कहा, "अभी मैं तेज़ी से नहीं दौड़ रहा हूं। फ़िलहाल मैं धीमा ही भाग रहा हूं। हालांकि यह मेरे रिकवरी का प्लान भी था। हालांकि अभी भी मेरे पास समय है।

साउदी विश्व कप के पहले या दूसरे मैच से खेलने के लिए तैयार होंगे - स्टीड

विलियमसन के अलावा न्यूज़ीलैंड की टीम के पास एक और चिंता है - टिम साउदी पहले कुछ मैचों के लिए चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले गए वनडे सीरीज़ के चौथे मैच में उनके अंगूठे में चोट लगी थी। उस चोट को लगभद दो सप्ताह हो गए हैं। न्यूज़ीलैंड के कोच ने गैरी स्टीड ने कहा है कि वह टीम के साथ भारत नहीं जा रहे हैं। शनिवार को वह टीम के साथ जुड़ेंगे।

स्टीड ने कहा, " टिम ने एक हाथ के विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ कल मुलाक़ात की है। इस चीज़ का पूरा प्रयास किया जा रहा है कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। हमें अभी भी उम्मीद है कि वह टूर्नामेंटे के पहले चरण में चयन के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। उनके अंगूठे में पांच पिन लगाए गए हैं। वह अभी ठीक महसूस कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह पहले या दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।"

हालांकि न्यूज़ीलैंड ने तेज़ गेंदबाज़ काइल जेमीसन को कवर के रूप टीम में शामिल किया है। चूंकि उन्हें आधिकारिक तौर पर 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल नहीं किया गया है, इसलिए वह किसी भी अभ्यास मैच में हिस्सा लेने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

स्टीड ने कहा, "टिम को टूर्नामेंट से बाहर नहीं किया गया है। नियम कहते हैं कि आप अपनी टीम में केवल 15 खिलाड़ियों को ही शामिल कर सकते हैं। इसलिए हमने काइल को अभी कवर के रूप में रखा है। यह वास्तव में सिर्फ़ यह सुनिश्चित करने के लिए है कि क्या कोई अन्य गेंदबाज़ पहले गेम से ठीक पहले उपलब्ध नहीं रहता है या यदि टिम वापसी नहीं कर पाते हैं तो हम उनको टीम में ला सकते हैं।"

न्यूज़ीलैंड की टीम में पहले ही माइकल ब्रेसवेल अकिलिस चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो चुके हैं, जबकि मिचेल सैंटनर को 10 सितंबर को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय घुटने में चोट लग गई थी। लेकिन स्कैन से पता चला कि कोई गंभीर क्षति नहीं हुई है, और उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे।

Kane WilliamsonTim SoutheeNew ZealandPakistan vs New ZealandICC Cricket World Cup