News

घुटने की चोट के कारण विलियमसन आईपीएल से बाहर

गुजरात के इस खिलाड़ी को चेन्नई के ख़िलाफ़ पहले मैच में ही चोट लग गई थी

विलियमसन को फ़ील्डिंग के दौरान घुटने में चोट लगी थी  Associated Press

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ केन विलियमसन आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ सीज़न के पहले ही मैच में फ़ील्डिंग के दौरान घुटने में चोट लगी थी। वह अब अपने देश न्यूज़ीलैंड लौटेंगे।

Loading ...

गुजरात के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा, "चोट की वजह से केन को टूर्नामेंट के शुरुआत में ही खो देना दुःखद है। हम उनके जल्दी ठीक होने और मैदान पर लौटने की कामना करते हैं।"

विलियमसन को चेन्नई की पारी के दौरान 13वें ओवर में चोट लगी थी, जब वह ऋतुराज गायकवाड़ की एक शॉट को डीप स्क्वेयर लेग पर उछलकर कैच करने का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद वह फ़ील्डिंग और बल्लेबाज़ी के लिए नहीं आए और गुजरात को साई सुदर्शन को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में लाना पड़ा।

अभी यह नहीं पता है कि विलियमसन की यह चोट कितनी गंभीर है और वह कितने दिन तक ऐक्शन से बाहर रहेंगे। वह हाल ही में कोहनी की चोट से उबरे थे।

Kane WilliamsonSai SudharsanIndiaCSK vs GTIndian Premier League