News

केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे और नौ टी20 मैच खेले

जाधव ने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच 2020 में खेला था  Getty Images

39 वर्षीय केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Loading ...

जाधव ने 2014 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 73 एकदिवसीय और नौ टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।

जाधव को पहली बार जून 2014 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का बुलावा आया था लेकिन उन्हें पहली बार खेलने का मौक़ा उसी साल नवंबर महीने में रांची में श्रीलंका के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैच में मिला। इसके बाद उन्हें 2015 और 2016 में भी ज़िम्बाब्वे के दौरे पर भारतीय दल में शामिल किया गया। 2015 में उन्होंने उस दौरे पर नाबाद शतक भी लगाया था लेकिन 2016 के दौरे पर उन्हें बल्लेबाज़ी का मौक़ा नहीं मिला।

2012 में जाधव ने उत्तर प्रदेश के ख़िलाफ़ रणजी ट्रॉफ़ी में तिहरा शतक लगाया था और उस सीज़न वह महाराष्ट्र के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी थे। जाधव ने उस सीज़न छह शतक के साथ 1223 रन बनाए थे।

IPl में जाधव पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा थे लेकिन 2010 में दिल्ली ने उन्हें अपने दल में शामिल किया था और उन्होंने अपने IPL डेब्यू पर अर्धशतक भी लगाया था। जाधव IPL में कोच्चि टस्कर्स केरला, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद का भी हिस्सा रह चुके हैं।

2016 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के बाद जाधव अगले कुछ वर्षों तक भारतीय टीम का नियमित तौर पर हिस्सा बने रहे। वह 2019 विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे।

जाधव ने 52 एकदिवसीय पारियों में 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल थे। गेंद के साथ जाधव ने 5.15 की इकोनॉमी से 27 विकेट भी लिए।

87 प्रथम श्रेणी मैचों में जाधव के नाम 48.03 के औसत से 6100 रन भी हैं। बीते रणजी सीज़न में उन्होंने पुणे में झारखंड के ख़िलाफ़ 182 रन भी बनाए थे।

जाधव ने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच 2020 में ऑकलैंड में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेला था।

Kedar JadhavIndiaIndia vs Sri LankaSri Lanka tour of India