News

एसेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप खेलेंगे ख़लील अहमद

दो महीने की अवधि के दौरान ख़लील अधिकतम छह प्रथम श्रेणी और 10 लिस्ट ए मुक़ाबले खेलेंगे

Khaleel Ahmed पहली बार काउंटी खेलते दिखाई देंगे  Debajyoti Chakraborty

शेष काउंटी चैंपियनशिप और पूरे वनडे कप सीज़न के लिए ख़लील अहमद ने एसेक्स के साथ करार किया है। ख़लील पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे। सितंबर तक दो महीने की अवधि के दौरान ख़लील संभवत: छह प्रथम श्रेणी और आठ लिस्ट ए मुक़ाबले खेलेंगे। अगर एसेक्स फ़ाइनल तक पहुंचती है तो लिस्ट ए मुक़ाबलों की संख्या 10 भी हो सकती है।

Loading ...

ख़लील यॉर्क में दल के साथ जुड़ेंगे और रविवार को यॉर्कशायर के ख़िलाफ़ शुरू होने वाले मुक़ाबले के लिए वह उपलब्ध चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

ख़लील ने कहा, "मैंने क्लब के समृद्ध इतिहास के बारे में काफ़ी कुछ सुना है और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए काफ़ी उत्साहित हूं और तत्काल प्रभाव छोड़ने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं चेम्सफ़ोर्ड में खेलने, वफ़ादार एसेक्स सदस्यों और प्रशंसकों से मिलने के लिए काफ़ी उत्सुक हूं, मैं उनके लिए कुछ ऐसा प्रदर्शन करना चाहता हूं जिस पर वे गर्व कर सकें।"

एसेक्स के क्रिकेट निदेशक क्रिस सिल्वरवुड से कहा, "हम इंडिया ए के लिए उनके प्रदर्शन से काफ़ी प्रभावित हैं और हमें विश्वास है कि वह पहले से मज़बूत हमारे तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण को और मज़बूती प्रदान करेंगे। एक बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ के रूप में वह अपने साथ नयापन लाते हैं और हम इसे वनडे कप और काउंटी चैंपियनशिप में भुनाने की पूरी कोशिश करेंगे।"

ख़लील ने भारत के लिए खेले 11 वनडे में 31 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 20 प्रथम श्रेणी मैच में 27.67 की औसत से 56 विकेट चटकाए हैं। वह जून में इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ इंडिया ए दल का भी हिस्सा थे।

ख़लील के अलावा इशान किशन (नॉटिंघमशायर), तिलक वर्मा (हैम्पशायर), ऋतुराज गायकवाड़ (यॉर्कशायर), युज़वेंद्र चहल (नॉर्थैम्पटनशायर) ने काउंटी करार किया है।

एसेक्स इस समय काउंटी चैंपियनशिप डिविज़न वन में आठ मुक़ाबलों में एक जीत के साथ आठवें स्थान पर है।

Khaleel AhmedEssexCounty Championship Division One