ख़्वाजा की दस घंटे की मैराथन पारी से ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया भारत के ख़िलाफ़ नया रिकॉर्ड
आर अश्विन ने घर में टेस्ट क्रिकेट में 26वीं बार पारी में पांच विकेट लेकर अनिल कुंबले को पछाड़ा

611 मिनट तक उस्मान ख़्वाजा ने पहली पारी में अहमदाबाद में बल्लेबाज़ी की, यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत में सबसे लंबी टेस्ट पारी थी। इससे पहले 520 मिनट की सबसे लंबी पारी ग्रैम येलप ने 1979 में खेली थी जब उन्होंने ईडन गार्डंस में 167 रन बनाए थे। ख़्वाजा की यह पारी भारत में सबसे ज़्यादा गेंद खेलने के मामले में भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे आगे है।
3 ही मेहमान बल्लेबाज़ ख़्वाजा की इस पारी से पहले भारत में 10 घंटे से अधिक खेले थे। यूनुस ख़ान ने 2005 में बेंगलुरु में 267 की पारी खेलते हुए 690 मिनट और हाशिम अमला ने नागपुर में 2010 में 253 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए 675 मिनट तक बल्लेबाज़ी की थी। वहीं महेला जयावर्दने ने अहमदाबाद में 2009 में 275 रन की पारी खेलते हुए 610 मिनट तक बल्लेबाज़ी की थी।
2 ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने भारत में ख़्वाजा के 180 रन से ज़्यादा बनाए हैं। डीन जोंस ने चेन्नई में 1986 में टाई हुए टेस्ट में 210 और मैथ्यू हेडन ने 2001 चेन्नई टेस्ट में 203 रन बनाए थे।
26 बार अश्विन ने भारत में पारी में पांच विकेट लिए हैं। यह भारत में किसी गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ है, इसमें उन्होंने अनिल कुंबले को पछाड़ा जिन्होंने 25 बार ऐसा किया था। साथ ही अश्विन के पारी में 26 विकेट संयुक्त रूप से दूसरे सर्वश्रेष्ठ हैं, जिन्होंने घर में सबसे अधिक बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। उनसे साथ रंगना हेराथ (26) और आगे मुथैया मुरलीधरन (45) हैं।
113 टेस्ट विकेट हो गए हैं अश्विन के ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़। यह भारत के लिए सबसे अधिक हैं, उन्होंने कुंबले (111) को पछाड़ा। अश्विन अब नेथन लायन के साथ
6 बार ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने भारत में टेस्ट डेब्यू करते हुए शतक लगाया है। कैमरन ग्रीन अहमदाबाद में ऐसा करने वाले छठे बल्लेबाज़ बने हैं। इससे पहले 2017 में रांची में ग्लेन मैक्सवेल ने अपने पहले और एकमात्र टेस्ट में शतक लगाया था।
208 की साझेदारी हुई है ख़्वाजा और ग्रीन के बीच में, यह ऑस्ट्रेलिया की भारत में दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। सर्वश्रेष्ठ साझेदारी का रिकॉर्ड किम ह्यूज और ऐलेन बॉर्डर के नाम है, जिन्होंने 1979 में तीसरे विकेट के लिए 222 रन जोड़े थे।
2 बार ही मेहमान टीमों ने भारत में 200 से अधिक रन की साझेदारी पिछले दस सालों में की थी, इसमें ख़्वाजा और ग्रीन की साझेदारी शामिल है। इससे पहले जो रूट और डॉम सिब्ली के बीच चेन्नई में 2021 में तीसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी हुई थी।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.