ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ से बाहर हुए खु़र्रम शहज़ाद
पर्थ में डेब्यू के दौरान पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ को लगी थी चोट

छाती में फ़्रैक्चर की वजह से पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ खु़र्रम शहज़ाद ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं।
पर्थ में हुए पहले टेस्ट में डेब्यू करते हुए शहज़ाद ने सूजन की शिकायत की थी और इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया जहां पर उनके बायीं छाती में फ़्रैक्चर आया है। वह मेलबर्न या सिडनी में खेलने के लायक नहीं थे।
एक बयान में कहा गया, "पीसीबी अब ऑस्ट्रेलिया में एक विशेषज्ञ से संपर्क करेगा जहां खिलाड़ी के लिए प्रबंधन प्रोटोकॉल बनाया जाएगा। इसके बाद वह लाहौर में एनसीए में लौटेंगे जहां वह रिहैब करेंगे।"
शहज़ाद ने पर्थ टेस्ट में प्रभावित किया था जहां पर उन्होंने स्टीव स्मिथ को दो बार आउट किया और दूसरी पारी में 45 रन देकर तीन विकेट लिए जहां उन्हें डेविड वॉर्नर औरा मार्नस लाबुशेन के भी विकेट मिले थे।
उनकी अनुपस्थिति ने पाकिस्तान की चोटों की चिंता बढ़ा दी है। नसीम शाह चोटिल होने की वजह से इस दौरे से बाहर रहे, वहीं लेग स्पिनर अबरार अहमद दायें पैर में दिक्कत की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेले। उनके भी पूरी दौरे पर खेलने को लेकर संशय है।
प्रमुख कोच मोहम्मद हफ़ीज़ के मुताबिक अबरार की जगह खेले बायें हाथ के स्पिनर नोमान अली के भी उंगली में चोट आई है। साजिद ख़ान देरी से यहां पहुंचे जिसकी वजह से पहला टेस्ट नहीं खेल सके। उनके अब विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर दूसरे अेस्ट में खेलने की संभावना है।
शहजाद की जगह हसन अली और मोहम्मद वसीम जूनियर में से कोई एक खेल सकता है।
पाकिस्तान को अब 22 दिसंबर से विक्टोरिया इलेवन के ख़िलाफ़ दो दिन का अभ्यास मैच खेलना है। यह प्रथम श्रेणी मैच नहीं होगा जहां पाकिस्तान चाहे जितने खिलाड़ी खिला सकता है।
पाकिस्तान पर्थ में 360 रनों से हारकर सीरीज़ में 0-1 से पीछे हैं। वे 1995 से ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट नहीं जीते हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.