Features

डेब्यू विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

सचिन और विराट की सूची में शामिल हुए राहुल

हां या ना : राहुल की कमाल की पारी ने भारत को मैच में आगे कर दिया है

हां या ना : राहुल की कमाल की पारी ने भारत को मैच में आगे कर दिया है

सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन से जुड़े अहम सवालों पर संजय मांजरेकर का फ़ैसला

2 - साउथ अफ़्रीका में के एल राहुल का यह दूसरा शतक और यह दोनों ही शतक उन्होंने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में लगाए हैं। वह इस मैदान में एक से ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज़ हैं।

Loading ...

3 - राहुल साउथ अफ़्रीका में एक से ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ़ तीसरे बल्लेबाज़ हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (5) और विराट कोहली (2) यह कारनामा कर चुके हैं।

2 - राहुल टेस्ट में बतौर विकेटकीपर डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं। उनसे पहले विजय मांजरेकर ने 1953 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरी पारी में 118 रन बनाए थे। मांजरेकर ने अपने 55 टेस्ट मैचों के करियर में सिर्फ़ उसी मैच में बतौर विकेटकीपर खेला था। राहुल साउथ अफ़्रीका में ऋषभ पंत के बाद टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर हैं।

1 - राहुल तीनों प्रारूपों में बतौर विकेटकीपर डेब्यू में 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ शतक लगाने से पहले राहुल ने जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे में 80 जबकि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी20 में 56 रनों की पारी खेली थी।

6 - राहुल ने एशिया के बाहर खेले 25 टेस्ट मैच में 6 शतक जड़े हैं। पिछले 15 वर्षों में एशिया के बाहर राहुल से ज़्यादा शतक सिर्फ़ कोहली ने लगाए हैं। कोहली ने 53 मैचों में 13 जबकि अजिंक्य रहाणे ने 46 पारियों में 6 शतक लगाए हैं।

45 - गुड लेंथ पर आउट होने से पहले राहुल ने इसी लेंथ पर 53 गेंदों में 45 रन बनाए थे, जबकि अन्य भारतीय बल्लेबाज़ों ने 115 गुड लेंथ गेंदों पर 36 रन बनाए थे।

2 - एशिया के बाहर राहुल ने टेस्ट की पहली पारी में दूसरी बार शतक लगाया है, जब भारत को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया गया। इससे पहले राहुल ने 2021 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स टेस्ट में शतक लगाया था। राहुल से पहले सचिन भी यह कारनामा कर चुके हैं।

79.21 - राहुल ने अपनी पारी में 79.21 फ़ीसदी रन बाउंड्री से बटोरे। अनुपात के हिसाब से यह तीसरा बड़ा प्रदर्शन है। शिखर धवन ने 2018 में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अपनी 107 रनों की पारी में 87.85 फ़ीसदी रन बाउंड्री से बटोरे थे, जबकि वीवीएस लक्ष्मण ने 2009 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 124 रनों की पारी में 80.65 फ़ीसदी रन बाउंड्री से बटोरे थे।

2 - बॉक्सिंग डे टेस्ट पर राहुल ने दूसरा शतक लगाया है। राहुल से पहले सचिन और रहाणे यह कारनामा कर चुके हैं।

1 - कगिसो रबाडा ने टेस्ट में पहली बार भारत के ख़िलाफ़ पांच विकेट लिए। भारत के ख़िलाफ़ उन्होंने 22 टेस्ट पारियों में 49 विकेट ले लिए हैं। इनमें 13 पारियों में 40 विकेट उन्होंने साउथ अफ़्रीका में ही लिए हैं।

5 - रोहित शर्मा पहली पारी में पांच के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यह 31 पारियों में उनका पहला 10 से कम का स्कोर था, जिसके चलते सबसे ज़्यादा पारियों में लगातार दहाई के आंकड़े को छूने के उनके रिकॉर्ड का सिलसिला टूट गया है।

Kagiso RabadaRohit SharmaKL RahulIndiaSouth AfricaSouth Africa vs IndiaIndia tour of South AfricaICC World Test Championship

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं